May 3, 2025

एनआईटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने भरा नामांकन

0
852
Spread the love

Faridabad News, 04 Oct 2019 : एनआईटी 86 विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने शुक्रवार को सैक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय में सादगीपूर्ण तरीके से नामांकन भरा। नामांकन से पूर्व नीरज शर्मा ने अपनी माता श्रीमती माया शर्मा एवं अपने बड़े भाई मुकेशएवं मुनेश शर्मा से आशीर्वाद लिया। इस समय जवाहर काॅलोनी स्थित आवास पर हजारों समर्थक एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे, जो नामांकन भरने उनके साथ रवाना हुए। नामांकन के लिए रवाना होने से पूर्व समर्थकों ने नीरज शर्मा तुम आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं के नारे लगाए। जवाहर काॅलोनी स्थित आवास पर हर तरफ भीड़ का जनसैलाब उमड़ रहा था और हर किसी का यही कहना था कि नीरज शर्मा को जिताना है, एनआईटी 86 को फिर विकास युक्त बनाना है। जवाहर काॅलोनी स्थित आवास पर उपस्थित बुजुर्गों ने कहा कि पूर्व मंत्री स्व. पं. शिवचरणलाल शर्मा, जो विकास की शुरुआत एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में की थी, उन अधूरे कार्यो को उनके पुत्र कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा पूरा करेंगे। हजारों लोगों की भीड़ को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने कहा कि चुनाव वह नहीं, एनआईटी 86 विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले लाखों परिवार लड़ रहे हैं। जो इस क्षेत्र मंे फिर से एक विकास की लहर देखना चाहते हैं। श्री शर्मा ने कहा कि एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के लोगो से जो विश्वास और प्यार उन्हें व उनके परिवार को मिला है, वह उसके लिए सदैव आभारी रहेंगे। क्युकी इसी एनआईटी 86 की जनता ने उनके स्व. पिताश्री को भी विधायक चुना था। नीरज शर्मा ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लगने वाले गावो की बात हो, कॉलोनियों अथवा स्लम क्षेत्रों की सभी जगह विकास के नाम विनाश हुआ है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि उनके स्व. पिताश्री पूर्व मंत्री पं. शिवचरण लाल शर्मा ने क्षेत्र में सैक्टरों की तर्ज पर पानी की टंकियां बनवाई थी। परंतु, वर्तमान विधायक की घटिया सोच के चलते विधायक आज तक इनमें पानी मुहैया नहीं करा सके। इसी तरह, समूचे विधानसभा क्षेत्र में न सीवरेज की सदृढ व्यवस्था है, न ही गलियों, नालियों, सड़कों की जिससे समूचा क्षेत्र किसी झुग्गी-झोंपड़ी से भी बदतर होकर रह गया है। शुक्रवार को नामांकन के समय कई किलोमीटर लम्बे काफिले को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा भारी मतों के अंतर से जीतकर फिर एनआईटी विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करेंगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *