May 3, 2025

उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने की विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शिकायत निगरानी नियंत्रण कक्ष की स्थापना

0
dc
Spread the love

Faridabad News, 25 Sep 2019 : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने हरियाणा विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन कार्यालय के कमरा नंबर-114 में शिकायत निगरानी नियंत्रण कक्ष की स्थापना की है, जिसका नंबर 0129-2221000 है। इस पर चुनाव संबंधी कोई भी शिकायत दी जा सकती है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस कंट्रोल रूम में जिला राजस्व अधिकारी डा. नरेश कुमार इंचार्ज होंगे तथा उनके साथ सदर कानूनगो सुमेर सिंह, ईएसआई के क्लर्क सचिन व कंप्यूटर आपरेटर ललित की डयूटी रहेगी। इसी प्रकार जिला के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में आदर्श चुनाव आचार संहिता की अनुपालना के लिए विडियो सर्विलांस तथा विडियो विविंग टीमें लगाई गई हैं। पृथला विधानसभा क्षेत्र के लिए नेहरू कालेज के सहायक प्रोफेसर राजेन्द्र कुमार, फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के लिए सहायक प्रोफेसर श्रीभगवान, बङख़ल विधानसभा क्षेत्र के लिए कर्मबीर सिंह को, फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के लिए सहायक प्रोफेसर गिरराज, तिगांव विधानसभा क्षेत्र के लिए सहायक प्रोफेसर भूपेंद्र और बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए जगदीश चंद्र को विडियो सर्विलांस टीम का इंचार्ज नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र वाइज विडियो विविंग टीमें भी बनाई गई हैं, जो उम्मीदवारों व राजनैतिक दलों के खर्च संबंधी विवरण की रिपोर्ट तैयार करेंगी। इनमें पृथला विधानसभा क्षेत्र में विनय अत्री, सचिन व अमित कुमार, फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में अश्विनी कुमार, देवेन्द्र कुमार व सुम्मी, बङख़ल विधानसभा क्षेत्र में राहुल जैन, राजीव सिंह, सतीश कुमार, बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सन्दीप सिंह, राजकुमार व संदीप, फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में आशीष सिंह, विरेंदर सिंह व आकाश और तिगावं विधानसभा क्षेत्र में मनोज कुमार, कुनाल व ज्ञानेन्द्र की ड्यूटी लगाई गई है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *