May 2, 2025

स्माइल कैमिपन संस्था ने स्वच्छ भारत अभियान चलाया

0
23
Spread the love

Faridabad News : फरीदाबाद नगरनिगम की लापरवाही से पुरे फरीदाबाद शहर में गँदगी का ढेर लगा हुआ है। इसी बात के मध्य नजर स्माइल कैमिपन संस्था द्वारास्वच्छता कार्यक्रम चलाया। जिसका विषय था कूड़ा-करकट को दूर भगाना अपने फरीदाबाद शहर को अच्छे से चमकाना। जिस तरह शहर में चारो तरफ कचरे के ढेर का आलम है। सभी जनता बीमारियों से ग्रसित है दुसरी तरफ नगर निगम एवम् सरकार हाथ पे हाथ धरे बैठे है। तभी इस संस्था ने इस कार्य का बीड़ा अपने हाथो में लेकर एक विशाल रैली का आयोजन किया। जो दशहरा ग्राउंड से चलकर नीलम चौक पेट्रोल पम्प तक एक सफ़ाई अभियान चलाया गया। जिसका नेतृत्व प्रदीप महापात्रा ने किया। संस्था के महासचिव विमल खण्डेलवाल ने बताया कि बीके चौक, नीलम-बीके रोड, एनआईटी 5 में अभियान चलाया गया। अध्यक्ष प्रदीप महापात्रा ने बताया कि हर माह फरीदाबाद में विभिन्न स्थानों को चिन्हित कर सफाई की जाएगी। इसके प्रति स्थानीय लोगो को जोड़ा जायेगा. इसके लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है ताकि युवा वर्ग को अधिक जोड़ा जा सके।

इस मौके पर कार्यक्रम कोषाध्यक्ष विपिन मिश्रा, संस्था के महासचिव विमल खण्डेलवाल, सचिव प्रमोद खण्डेलवाल, मोहित आहुजा, एसएस डाबला, कमल कपूर, मधुसुदन लड्ढा, मधुसुदन माटोलिया, मनदीप कुमार, स्रष्टि, करुना, पिंकी, सोम्य, अनुज खण्डेलवाल, नीतेश, नीतीश, भावना आदि मौजद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *