May 4, 2025

उद्योगमंत्री विपुल गोयल ने सेक्टर 15 गुरुद्वारे में मत्था टेक कर प्रसाद ग्रहण किया

0
01258
Spread the love

Faridabad News, 07 June 2019 : पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ाते हुए उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने फरीदाबाद के प्रसिद्ध सिद्धदाता आश्रम में प्रदूषण रहित सौर ऊर्जा से संचालित 100 किलो वाट बिजली पैदा करने के संयंत्र का उद्घाटन किया…देश और दुनिया में बढ़ रहे प्रदूषण से ग्लोबल वार्मिंग एक बड़ी समस्या बन कर दुनिया के सामने उभरी है जो अलार्मिंग पोजीशन पर पहुंच गई है…विपुल गोयल ने कहा कि अगर आज हम नहीं संभले तो ये खतरा न केवल इंसानों के लिए होगा बल्कि सभी जीव धारियों के लिए खतरनाक स्थिति बन सकती है…अत: पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ज्यादा से ज्यादा सारात्मक कदम उठाने की ज़रूरत है और इस कार्य में केवल सरकार के प्रयासों से काम नहीं चलने वाला है इसके लिए हमें आपको सामाजिक संगठनों को सभी को आगे आना होगा तभी हम अपने पर्यावरण को साफ-सुथरा रख पाएंगे..।

उद्योग मंत्री विपुल गोयल एक ओर फरीदाबाद के सिद्धदाता आश्रम पहुंचे तो दूसरी ओर फरीदाबाद के सेक्टर 15 स्थित गुरुद्वारे में मत्था टेकने पहुंचे…इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने उद्योग मंत्री विपुल गोयल को शॉल पहना कर उनका स्वागत किया…गुरु दरबार में ना कोई बड़ा होता है और ना छोटा…ना कोई राजा होता है और ना ही रंक…विपुल गोयल भी हमेशा की तरह मत्था टेकने के बाद लंगर में सम्मिलित हुए और श्रद्धा से उन्होंने प्रसाद ग्रहण किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *