May 3, 2025

नेपाल ओपन अंतर्राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में फरीदाबाद के खिलाडियों ने जीते 4 स्वर्ण एवं एक कांस्य पदक

0
210
Spread the love

Faridabad News, 06 June 2019 : दिनांक 1 से 4 जून 2019 तक नेपाल की राजधानी काठमांडू के दशरथ रंगशाला इंडोर स्टेडियम में “राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग संघ नेपाल” के तत्वावधान में संपन्न “नेपाल ओपन इंटरनेशनल किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता” में 54 सदस्यीय भारतीय दल ने हिस्सा लिया और शानदार प्रदर्शन करते हुए 38 स्वर्ण पदक, 14 रजत पदक एवं 9 कांस्य पदक हासिल किये.

“वाको इण्डिया किकबॉक्सिंग महासंघ” के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की प्रतियोगिता का उद्घाटन सदस्य सचिव राष्ट्रीय खेल परिषद् नेपाल के श्री केशब कुमार बिस्ता ने किया एवं समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री एवं संसद सदस्य श्री प्रकाश मान सिंह ने सभी खिलाडियों के मैडल पहनाकर सम्मानित किया.

हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ के संस्थापक प्रदेश महासचिव श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की इस 54 सदस्यीय भारतीय टीम में निम्नलिखित 4 खिलाड़ी फरीदाबाद, हरियाणा के भी थे जिन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए देश के लिए पदक जीते:

1. कुलदीप कुमार – लौ किक इवेंट – 63.5 कि. ग्रा. – स्वर्ण पदक
2. रविंदर सिंह – लौ किक इवेंट – 75 कि. ग्रा. स्वर्ण पदक
3. नेहा सैनी – लौ किक – 60 कि. ग्रा.स्वर्ण पदक
4. निस्चल – लाइट कांटेक्ट इवेंट 69 कि. ग्रा. स्वर्ण पदक एवं पॉइंट फाइट इवेंट में रजत पदक

खिलाडियों की इस जीत पर ‘हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ’ के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रधान सचिव – युवा मामले एवं खेल कूद श्री आनंद मोहन शरण, आई. ऐ. एस. एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री सुशील सारवान, आई. ऐ. एस. ने बधाई दी है.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *