May 3, 2025

पानी की समस्या को लेकर संस्कार फाउंडेशन ने नगर निगम कमिश्नर पर किया हल्ला बोल प्रदर्शन

0
101
Spread the love

Faridabad News, 03 June 2019 : आज संस्कार फाउंडेशन की टीम सेक्टर 48 आरडब्लूए व एसजीएम नगर 33 फुट रोड निवासियों के साथ पानी की परेशानी को लेकर नगर निगम पर हल्ला बोला पूरे फरीदाबाद शहर में आज पानी की समस्या ने विकराल रूप ले लिया है इसी को लेकर आज संस्कार फाउंडेशन की पूरी टीम सेक्टर 48 और एसजीएम नगर के निवासियों के साथ उनकी समस्या को लेकर नगर निगम पर हल्ला बोल प्रदर्शन किया और नगर निगम कमिश्नर अनीता यादव से मिलने की कोशिश की लेकिन कमिश्नर साहिबा अपने दफ्तर में नहीं थी उसके बाद सभी निवासियों ने फरीदाबाद की मेयर सुमन बाला से मुलाकात करी मेयर सुमन बाला ने सभी सेक्टर 48 आरडब्लूए निवासियों से कहा कि कल तक आपकी 20 एचपी ऑनलाइन मोटर हटाकर 50 एचपी ऑनलाइन मोटर लगा दी जाएगी और आपकी पानी की आपूर्ति सही से सुचारू रूप से चालू कर दी जाएगी और एसजीएम नगर 33 फुट रोड पर टीम को आज ही मौके पर जाने के लिए निर्देश किए और उसकी रिपोर्ट भी मांगी तभी एसजीएम नगर 33 फुट रोड की महिलाओं ने कहा कि कुछ दबंग लोगों ने गेट वॉल लगा लिए हैं जिसकी वजह से पानी की किल्लत विकराल हो गई है क्योंकि इन गेट वालों की वजह से कुछ ही चुनिंदा लोगों को पूरा पानी मिलता है और कॉलोनी वासियों को बिल्कुल भी पानी नहीं आता इन सभी गेट वालों को यहां से हटाया जाए जिससे कि सभी को पानी मिल सके।

संस्कार फाउंडेशन की संयोजक परमिता चौधरी ने बताया कि बताया कि सेक्टर 48 और एसजीएम नगर फरीदाबाद में पानी की समस्या पिछले कई सालों से होती आ रही है इस पानी की समस्या ने विकराल रूप धारण कर लिया है पानी की किल्लत की वजह से महिलाओं में डिप्रेशन चिड़चिड़ा हाट हाइपरटेंशन अवसाद जैसी बीमारियां उत्पन्न होने लगी है और पानी की किल्लत की वजह से भाईचारे में भी मनमुटाव पैदा होने लगे और परमिता चौधरी जी ने कड़े शब्दों में कहा कि अगर हमारी पानी की समस्या जल्द से जल्द दूर नहीं हुई तो हम अपना हक लेने के लिए कोई भी कदम उठा सकते हैं और भविष्य में पानी की परेशानी ना हो इसलिए एसजीएम नगर की वाटर सप्लाई को रेनी वेल योजना से जोड़ा जाए।

इस मौके पर संस्कार फाउंडेशन की संयोजक परमिता चौधरी सेक्टर 48 आरडब्ल्यूए प्रेजिडेंट सुमेर सिंह, राज शर्मा, रहमानी खान, निदा खान, अनीता शर्मा, राजबाला, पुष्पा, कमलेश, लक्ष्मी, मीणा, शोभा, शकुंतला, धूपा सत्या झा, शाश्वत, राजबाला, मीनू साहनी, मंजू आहूजा, ऋतु अरोरा, पिंकी, राजेश गुप्ता, डीडी चंद मौके पर रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *