उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने बजरंग दल अखाड़े को कुश्ती मैट दे कर खिलाड़ियों से देश के लिए मेडल जीतने की अपील की

Faridabad News, 02 June 2019 : फरीदाबाद के सर्वांगीण विकास के लिए वचनबद्ध उद्योग मंत्री विपुल गोयल हर वर्ग हर तबके के उन्नति के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं, लोगों को अपने नेता पर भरोसा भी है…कि ज़रूरत पड़ने पर विपुल गोयल उनके हर मौके पर हर वक्त उपस्थित होते हैं…विपुल गोयल भी लोगों की उम्मीदों पर खारा उतरते हैं…हरियाणा के खिलाड़ी दुनिया में प्रदेश और देश का नाम रोशन करें इसके लिए मंत्री विपुल गोयल खिलाड़ियों के लिए हर संभव मदद की कोशिश करते हैं…भारत में परंपरागत कुश्ती अखाड़ों में मिट्टी पर लड़ी जाती है..लेकिन अब ये बीते दिनों की बात हो गई है अंतर्राष्ट्रीय रेसलिंग मैट पर होती है और जिस रेसलर ने मैट पर प्रैक्टिस नहीं की है वो कितना भी बड़ा पहलवान क्यों ना हो देश से बाहर नहीं खेल पाता है, दमखम होने के बाद भी उसे हार का सामना करना पड़ता है, ऐसे में स्थानीय बजरंग दल अखाड़े के पहलवानों के लिए मैट बड़ी चुनौती थी जिसे देखते हुए उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने रविवार 2 जून को बजरंग दल अखाड़े के खिलाड़ियो को न केवल कुश्ती का मैट बल्कि कुश्ती से संबंधित सभी ज़रूरी उपकरण भी भेट की…लंबे समय से खिलाड़ी जिनके अभाव से परेशान थे खिलाड़ियों की वो मुराद पूरी हो गई, जिससे खिलाड़ियों में काफी उत्साह है, इस अवसर पर गोयल ने सभी खिलाड़ियों से उम्मीद जताई कि उनकी मांग तो पूरी हो गई है लेकिन अब जी तोड़ मेहनत करके सभी खिलाड़ी मेडल जीतें जिससे फरीदाबाद हरियाणा और देश का नाम रौशन हो। बजरंग दल अखाड़े के सभी खिलाड़ियों एवं उनके गुरु ने उद्योग मंत्री का दिल से आभार जताया और हर वक्त उनके एवं भाजपा के साथ रहने का भरोसा दिया।