May 2, 2025

फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने 320 यूनिट रक्तदान का रिकॉर्ड बनाया

0
7123
Spread the love

Faridabad News, 01 June 2019 : फरीदाबाद इन्डस्ट्रीज एसोसिएशन ने आज रक्तदान शिविर आयोजित कर 320 युनिट रक्तदान का रिकार्ड बनाया। रक्तदान शिविर एसोसिएशन के यंग एन्ट्रीप्यूनर्स पैनल (वाई पैनल) के तत्वाधान में किया गया। बी के हस्पताल और रोटरी ब्लड बैंक के डाक्टरों ने इस शिविर को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग दिया।

वाई पैनल के अध्यक्ष श्री सम्राट कपूर, सदस्य श्री अभिषेक सिंघल, नितिन गुलाटी, सौरभ गुप्ता, तरूण लाम्बा, विपिन भाटिया ने रक्तदान किया जबकि कोहिनूर आफ फरीदाबाद श्री के सी लखानी, सर्वश्री संजय बधावन अध्यक्ष रोटरी ब्लड बैंक, बी आर भाटिया, शम्मी कपूर, एच एल भुटानी, स. जगजीत सिंह ने उपस्थित रहकर रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया।

आज के इस रक्तदान शिविर में इम्पीरियल आटो (100 युनिट), सुपर स्क्रू (60 युनिट), महारानी पेंन्टस (47 युनिट), इन्डो कॉस्टिंग, इन्डो आटो टैक, लखानी फुटवियर (लखानी अरमान), प्रकाश वैव आफसैट, ओसवाल इलैक्ट्रिकल एवं रैपको न्यूज परिवार का सहयोग उल्लेखनीय रहा।

एसोसिएशन की ओर से कार्यकारी निदेशक कर्नल शैलेन्द्र कपूर ने सभी रक्तदाताओ को गिफट एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *