May 3, 2025

बिजली का करंट लगने से हुई गायों की मौत से गुस्साए अजरौंदा गांव के लोगों ने की नारेबाजी

0
1 (32)
Spread the love

Faridabad News, 18 May 2019 : गांव अजरौंदा के साथ लगती आफिसर्स कालोनी में दो गायों की बिजली का करंट लगने से हुई दर्दनाक मौत से गुस्साय लोगों ने आज अजरौंदा गांव निवासी एवं जननायक जनता पार्टी के युवा जिला उपाध्यक्ष बोनी ठाकुर के नेतृत्व में बिजली विभाग व नगर निगम के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की। लोगों का आरोप था कि आए दिन ऐसी घ्टनाएं होती रहती है लेकिन बिजली विभाग इस और ध्यान नहीं देता। इसी तरह यदि नगर निगम चारदिवारी करवा देता तो यह बेजुबान जानवर इस तरह तड़प तड़प के ना मरते। बोनी ठाकुर ने बताया कि गांव अजरौंदा में भी बिजली के खम्बों पर बिजली के बक्से लगे हुए है यह हादसा उनमें भी हो सकता है क्योकि गांव की गलियां संकरी है और पानी भरने से वजह से खम्बे में करंट आने का खतरा अधिक रहता है। बोनी ठाकुर ने बताया कि जहां आज यह हादसा हुआ वहां छोटे छोटे बच्चें भी खलते है जिससे भविष्य में कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है। बोनी ठाकुर ने बताया कि कुछ समय पहले बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से ठाुकर मौहल्ले वाली गली में बिजली का पूरा खम्बा गिर गया था बहुत बार शिकायत करने के बाद वो खम्बा लगा तो गए लेकिन उसके आगे के तीन खम्बे नीचे झुक गए है जो कभी भी गिर सकते है। बिजली विभाग को बार बार बोलने के बाद आज तक उन्हें नहीं बदला गया है। बोनी ठाकुर ने बताया कि आगे बारिश का मौसम आने वाला है और लोगों का बिजली विभाग के अधिकारियों से अनुरोध है कि समय रहते बक्सों का हटाया जाए नहीं तो कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है जिसका जिम्मेवार बिजली विभाग होगा। इस मौके पर मनीष, पुरी, अमर सिंह, जीवन, हीरा सिंह, गुरूदत्त, चतरा, मम्मन, आकाश, सोनू शर्मा व निशांत सहित कई लोग मौजूद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *