ब्रह्माकुमारी द्वारा जिला स्तर पर धूमधाम से मनाया गया भगवान शिव का जन्मदिन

Palwal News, 10 March 2019 : गांव दीघौट में ब्रह्मकुमारी द्वारा जिला स्तर पर भगवान शिव का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में पहुंचे बसपा लोकसभा प्रभारी मन धीर सिंह मान ने कहा कि भगवान शिव अनंत, अजर और अमर है। उनके नाम लेने मात्र से ही मनुष्य के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। मनुष्य का जीवन ऐसे ही नहीं मिलता, इस जीवन को कमाने के लिए साधना करनी पड़ती है। ब्रह्मकुमारी द्वारा भगवान शिव के जन्मदिन पर शिव की आराधना के साथ साथ कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। जिला स्तर के इस कार्यक्रम में ब्रह्मकुमारी की हेड राजबाला दीदी और बीके मुकेश समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए।