May 3, 2025

आगामी 1 मार्च को हांसी में होने वाली जन अधिकार रैली में भारी संख्यां में पहुंचें : कर्ण चौटाला

0
265
Spread the love

Faridabad News, 21 Feb 2019 : आज युवा इनैलो नेता व भारतीय ओलिंपिक संघ के उपाध्यक्ष कर्ण चौटाला ने दो सेक्टर हुड्डा मार्किट बल्लभगढ़ में ज़िला इनैलो कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि 1 मार्च को हांसी में जन अधिकार रैली में इनैलो सुप्रीमो चौ. ओमप्रकाश चौटाला को सुनने के लिए भारी संख्यां में पहुंचें। उन्होंने कहा कि आज इनैलो सुप्रीमो चौ. ओमप्रकाश चौटाला जी को आपसे मिलने के लिए आना था, लेकिन डॉक्टरों की आराम करने की सलाह के कारण नही आ सके। उन्होंने इनैलो सुप्रीमो चौ. ओमप्रकाश चौटाला के उपस्थित हम उम्र साथियों का नाम लेते हुए सबसे पहले उनको इनैलो सुप्रीमो चौ. ओमप्रकाश चौटाला जी की तरफ से सभी को राम राम कही।

उन्होंने एक के बदले दस सिर लाने वालों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यदी भारतीय फौज, केंद्रीय सुरक्षा बल इत्यादि को ही भारत सरकार यदि अनुमति दे दें तो भारतीय जवान एक के बदले 100 सिर लाकर दे देंगे। उनहाने युवाओं को आह्वान करते हुए कहा कि यदि इनैलो की सरकार बना दो कारखानों में हरियाणा के युवाओं को पचास प्रतिशत आरक्षण देंगे। 3000 रुपये बुढापा पेंशन देंगे। 5 लाख कन्यादान देंगे, सभी युवाओं को नोकरी तथा बेरोजगारों को पन्द्रह हजार बेरोजगारी भत्ता देंगे। ट्यूबवेल का बिजली बिल माफ तथा सभी घरेलू उपभोगताओं का बिजली का बिल आधा करेंगे।

उन्होंने गांव अटाली में शहीद हुए स्व. संदीप कालीरमन के घर जाकर श्रदांजलि दी व परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि इस मुश्किल घड़ी में इनैलो पार्टी के साथ-साथ सारा देश आपके परिवार के साथ है।

इस मौके पर मंच का संचालन प्रेम सिंह धनखड़ ने किया। इस मौके पर गोपीचंद गहलोत, देवेंद्र सिंह चौहान, अनीता गोस्वामी, रूपचन्द लांबा, के. जी. गोस्वामी, ललित बंसल, पवन रावत, प्रेम सिंह धनखड़, जगजीत कौर पन्नू, देवेन्द्र तेवतिया, उमेश भाटी, सुरेश वर्मा, लखन बेनीवाल, डा. प्रताप सिंह, मेजर मेहर सिंह, नरेन्द्र अत्रि, सुरेश मोर, धर्मपाल सिंह दलाल, जीत सिंह डागर, दुर्गपाल रावत, हनुमान सिंह खींची, मेजर मेहर सिंह, राजबाला शर्मा, सावित्री तंवर, जी आर भड़ाना,, मा. अमी चन्द, चमन लाल, संजय पांचाल, ओमप्रकाश पांचाल, सावित्री तवंर, रेखा चौहान, सीमा श्रीवास्तव, जोगिंद्र मलिक, ओमप्रकाश पांचाल, कृष्ण गोस्वामी, मुनेश नरवाल, ममता दहिया ओमदत्त नागर, दिनेश तंवर, सोहन लाल तंवर, गगन सिसोदिया, रामरतन, पवन सैनी उमाकांत शर्मा इत्यादि मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *