May 3, 2025

धूमधाम से मनाया गया भगवान परशुराम स्थापना दिवस

0
56
Spread the love
Faridabad News, 22 Jan 2019 : ग्रेटर फरीदाबाद स्थित खेड़ी कलां में बाला जी भगवान परशुराम मन्दिर में प्रथम स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर मंदिर में हवन यज्ञ एवं भण्डारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने कहा कि आज बड़ा पावन दिवस है और खेड़ी कलां गांव में आज ही के दिन भगवान परशुराम जी की प्रतिमा का अनावरण 22 जनवरी 2018 को हुआ था। जिसके उपलक्ष्य में ग्रामीणों ने आज हवन यज्ञ व भण्डारे का आयोजन किया। पं. सुरेन्द्र बबली ने कहा कि भगवान परशुराम की माया अलौकिक है और उनके तेजस्वी रूप की स्थापना गांव खेड़ी कलां के मंदिर में की गई है। भगवान परशुराम त्रेता युग के छठे अवतार रहे हैं। पितामह भृगु द्वारा सम्पन्न नामकरण संस्कार के अनन्तर राम, जमदग्नि का पुत्र होने के कारण जामदग्न्य और शिवजी द्वारा प्रदत्त परशु धारण किये रहने के कारण वे परशुराम कहलाये। वे शस्त्रविद्या के महान गुरु थे। उन्होंने भीष्म, द्रोण व कर्ण को शस्त्रविद्या प्रदान की थी। इस अवसर पर पं तेजपाल शर्मा, पं एल आर शर्मा मैनेजर, पं रामबीर गौड, पं संजय, पं गयासी राम सरपंच, पं ललित बघौला, पं अजीत कुलेना, पं विष्णु, पं विक्रांत, पं पंकज, पं बेदी प्रधान, पं विजेन्द्र, पं ललित ,पं कृष्ण सहित अन्य उपस्थित रहे ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *