May 3, 2025

किसान संगठनों ने लगाए सीएम खट्टर वापस जाओं के नारे

0
36
Spread the love

Bahadurgarh News, 17 Nov 2018 :  सीएम मनोहर लाल खट्टर के शनिवार को बहादुरगढ़ में फुटवियर पार्क में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम के बाद सुल्तानपुर में प्रस्तावित प्रधानमंत्री रैली के सार्वजनिक निमंत्रण को अस्वीकार करते हुए किसान संगठनों के व्यापक स्तर पर चल रहे प्रधानमंत्री रैली बहिष्कार में किसान संगठनों ने जुड़े लोगों ने काले झंडे लेकर सीएम खट्टर वापस जाओ…. के नारे लगाकर अपना विरोध दर्ज कराया। केएमपी संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष किसान नेता प्रदीप धनखड़, भूमि बचाओ संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष कामरेड हंसराज राणा, जिला अध्यक्ष चौधरी प्रताप सिंह छिल्लर, डॉक्टर शमशेर सिंह, सत्यपाल सिंह के नेतृत्व में किसानों ने विभिन्न मांगों को पूरा नही करने के विरोध में नारे लगाकर रोषप्रकट किया। किसान नेता हंसराज राणा ने भाजपा को उद्योगपति और बिल्डर माफियाओ के हाथों में खेलने वाली सरकार घोषित करते हुए पिछले 4 साल में विकास के नाम पर जुमलेबाजी, नामबदली और सरकारी पैसे का दुरुपयोग कर मात्र भोजन, प्रयोजन और विदेशी दौरे तक सीमित रहे हैं. किसान जसवीर सिंह पुनिया, जयभगवान माजरा, प्रवेश कुमार डाबोदा, धीरपाल, रणबीर,भूपेंद्र मांडोठी अनिल बराही आदि ने रोष यात्रा निकाली। इसके साथ बामडोली, बराही और जाखोड़ा के किसानों ने अपने अपने केंद्रों से खट्टर को काले झंडे दिखलाएं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *