May 2, 2025

गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड के अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ कारनामा

0
12
Spread the love

Faridabad News, 26 Oct 2018 : शहीद भगत सिंह के पौत्र एवं शहीद भगत सिंह बिग्रेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष यादवेन्द्र सिंह सन्धू के नेतृत्व में शहीद भगत सिंह की वेशभूषा में एक साथ हजारों युवकों ने ’मैं बनूंगा भगत सिंह’ में भाग लेकर गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया है। यह कार्यक्रम पश्चिमी दिल्ली द्वारका  स्थित साहिब सिंह वर्मा स्टेडियम में ’हुआ जहां गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड के नेशनल हेड आलोक कुमार अपनी टीम के साथ मौजूद थे। शहीद भगत सिंह बिग्रेड,दिल्ली के सदस्यों परवीन राणा बृजवासन,रामवीर सागवान बड़ोसराय,मनदीप सोलंकी नसीरपुर,कृष्ण राणा लिबासपुर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

समारोह स्थल पर मौजूद गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड के अधिकारियों की टीम ने माना कि विश्व में भगत सिंह के नाम पर इस तरह का कभी नहीं हुआ, जो रिकॉर्ड बन सके। इस बाबत टीम की ओर से शहीद-ए-आजम भगत सिंह ब्रिगेड के संयोजक यादवेंद्र सिंह संधु को प्रोविजनल सर्टिफिकेट भी दिया गया। रिकार्ड बनने पर यादवेन्द्र सिंह सन्धू ने कहा कि युवाओं में देशभक्ति की भावना पैदा हो इसलिए मैं बनूंगा भगत सिंह’ के नाम से इस कार्यक्रम को रखा गया था जिसमें पहुंची हजारों युवाओं की भीड़ इस बात का प्रमाण है कि शहीद भगत सिंह आज भी युवाओं के दिल में बसते है और युवा उन्हें अपना आईकॉन मानते  है। उन्होनें कहा कि शहीद भगत सिंह को श्रृद्वांजलि देने का यह छोटा सा प्रयास  है जिसके लिए एक एक युवा को इसका क्रडिट जाता है। यादवेन्द्र सिंह सन्धू ने कहा कि शहीद ए आजम को सच्ची श्रृद्वांजलि तब होगी जब उनके नाम के सिक्के सरकार जारी करेगी और उनकी जेल में लिखी डायरी को स्कूलों के पाठयक्रम में शामिल किया जाएगा। इस  दौरान लेफ्टिनेंट जनरल डॉक्टर एसपी कोचर, भारतीय पहलवान अनिल मान, एशियन पदक विजेता बल्हारा, योगा चैंपियन संदीप चाटे, हरियाणा के मशहूर कलाकार विकी काजला, विजय मलिक, दनोदा, पंकज सिवाच और डीजे सनी के मुख्य आर्कषण रहे। मशहूर हरियाणवी पॉप गायक गजेंद्र फोगाट के गाने पर युवा घंटो झूमते रहे। इस दौरान शहीद भगत सिंह जिंदाबाद के नारों से पूरा स्टेडियम गूंजता रहा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *