May 3, 2025

एसीपी सिटी बल्लभगढ़ की अध्यक्षता में गैंगरेप केस में SIT गठित की गई

0
haryana police logo
Spread the love

Faridabad News, 19 Sep 2018 : महिला की शिकायत पर थाना बल्लभगढ़ में 4 आरोपियों के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज किया गया।

मुकदमा न0 73 दिनांक 19 सितंबर 2018 U/S 323, 376d, 506, 34 IPC के अंतर्गत महिला थाना बल्लभगढ़ में केस दर्ज किया गया।

आरोपीयान:- चार लडके 

शिकायतकर्ता ने बताया कि कल शाम मै अपनी जान पहचान वाले के साथ मार्केट से सामान लेने जा रही थी और हम बाईपास पहुचे तब हमारी बाइक में कुछ प्रॉब्लम हो गई थी। उसी वक्त चार लड़के आए और हम दोनों को नहर किनारे से अंदर झाड़ियों में ले जाकर,,,,, दो लड़कों ने मेरे दोस्त को पकड़ कर रखा, उसके बाद बारी -बारी चारों लड़कों ने मेरे साथ जबरदस्ती गलत काम किया।

शिकायत मिलने उपरोक्त अभियोग दर्ज किया गया।

एफएसएल टीम की डॉक्टर मनीषा द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।

श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय , डीसीपी बल्लभगढ़, एसीपी सिटी बल्लभगढ़, प्रोटेक्शन ऑफिसर हेमा कौशिक और महिला थाना प्रबंधक द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।

पीड़िता की शिकायत पर तुरंत केस दर्ज करके गवर्नमेंट हॉस्पिटल बीके से मेडिकल कराया गया ।

164 सीआरपीसी के बयान जज साहब के सम्मुख कराए गए। घटनास्थल से व पीड़िता से कुछ इनपुट मिली है। आरोपी जल्दी पुलिस गिरफ्त में होंगे

आरोपियों की धरपकड़ के लिए श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री अमिताभ सिंह ढिल्लो ने डीसीपी बल्लभगढ़ के नेतृत्व में महिला थाना, सिटी थाना की टीम नियुक्त कर कार्रवाई के निर्देश दिए है।

उन्होने डीसीपी क्राइम श्री लोकेंद्र सिंह के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की टीमें और तकनीकी टीम बनाई गई है।

आरोपियों के स्केच बनाए जा रहे हैं।

पुलिस आयुक्त महोदय ने एसीपी सिटी बल्लभगढ़ बलवीर सिंह की अध्यक्षता में सीआईए इंस्पेक्टर अशोक, थाना शहर प्रभारी इंस्पेक्टर प्रितपाल, प्रबंधक महिला थाना इंस्पेक्टर इंदु और उषा महिला थाना बल्लभगढ़ एसआईटी टीम गठित की गई है।
आरोपियों की धरपकड़ के लिए महिला पुलिस टीम, लोकल पुलिस टीम, क्राइम ब्रांच टीम, साइबर टीम, डाइटेक टीम को नियुक्ति की गई ।

डीसीपी बल्लभगढ़ के मार्गदर्शन मे SIT head एसीपी सी टी बल्लभगढ़ के नेतृत्व में महिला थाना बल्लभगढ़ के द्वारा तफ्तीश की जा रही है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *