May 2, 2025

धोबी रजक समाज को अनुसूचित जाति में शामिल किया जाएगा: राजनाथ सिंह

0
89
Spread the love

Faridabad News, 17 Sep 2018 : राष्ट्रीय रजक महासंघ भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष और विधायक केराकत जौनपुर दिनेश चौधरी एवं मध्यप्रदेश के अध्यक्ष केशलाल रजक के नेतृत्व में समाज का प्रतिनिधि मंडल भारत सरकार के गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करने पहुुंचा और मध्यप्रदेश में रजक (धोबी समाज) को पिछड़ा वर्ग से निकाल कर अनुसूचित जाति वर्ग में सम्मिलित करने की मांग की। महान व उदार नेता राजनाथ सिंह जी (गृहमंत्री भारत सरकार) ने उदारता पूर्वक रजक समाज को अनुसूचित जाति में सम्मिलित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि रजक समाज को उनका हक जरूर मिलेगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश चौधरी राष्ट्रीय रजक महासंघ के मीडिया प्रभारी गजेन्द्र सिंह ने पत्रकारों को अवगत कराते हुए कहा कि रजक समाज पूरे देश मे एक समान कैटैगिरी में नही है कहीं एससी में तो कही ओबीसी में है। विधायक दिनेश चौधरी ने रजक समाज की समस्याओं से राजनाथ सिंह जी को अवगत कराया और कहा कि रजक समाज को अनुसूचित जाति में डाला जाना अत्यंत आवश्यक है, ताकि समाज का भला हो सके। उन्होंन कहा कि रजक समाज का देश एवं समाज में बहुत बड़ा योगदान है। इस अवसर पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अस्वासन दिया कि मध्य प्रदेश ही नही पूरे देश मे रजक समाज को पूरा सहयोग करेंगे और बहुत जल्द ही समाज को अनुसूचित जाति में शामिल कराने की प्रतिक्रिया को अमलीजामा पहनाया जाएगा। मध्यप्रदेश से पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष केशलाल भगत, वी के तैलेटी, दीपक बनोरिया, लखन रजक, लक्ष्मण मोनू, कैलाश, मोतीराम, रमेश, अनिल बाबा, राम रजक, वीना रजक, विजय तिलाटे, रोडूमल पहलवान सम्मिलित हुए।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *