May 1, 2025

सेवा व भाईचारे की भावना से कार्य करेंगे : लायन कुलदीप कालरा

0
19
Spread the love

Faridabad News : लायंस क्लब फरीदाबाद एवरसाईन की इन्सटालेंशन शेरामनी डिलाईट होटल में धूमधाम से सम्पन्न हुई। इस अवसर पर लायन आर.सी. खण्डलेवाल चेयरमैन ने आये हुए सभी अतिथियों का जोरदार स्वागत किया।

लायन तेजपाल सिंह खिल्लन डिस्ट्रिक गर्वनर ने क्लब में हुए कार्यो की भूरि भूरि प्रशंसा की। लायन वी.एस.कुकरेजा पूर्व जनपद अध्यक्ष ने कुलदीप कालरा प्रधान, तरूण खरबंदा सचिव, रवि मनचंदा को कोषाध्यक्ष व अन्य सदस्यो को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की शपथ दिलाई। इस अवसर सफल मंच संचालन लायन सतीश परनामी व लायन आर के चिलाना गाइडिंग लायन ने किया। नवनिर्वाचित प्रधान कुलदीप कालरा ने जहां अपने सभी सदस्यों का आभार जताया वही सदन में आये हुए सभी लायन को आश्वासन दिया कि सेवा व भाईचारे को ध्यान में रखते हुए लगातार बेहतर कार्य करेंगे और लायन क्लब फरीदाबाद एवरसाईन का नाम रोशन करेंगे।

इस अवसर पर उन्होंने 3 व्हील चेयरमैन डा. हरीश डिप्टी सीएमओ बादशाह खान अस्तपताल को भेंट किया। टीचर्स डे के लिए गर्वनर को धनराशि भेंट की गयी। इस अवसर पर लायन पूनम कालरा ने भी अपने सम्बोधन में क्लब को और अधिक आगे बढाने के लिए सभी का सहयोग करने की अपील की। लायन बी एम शर्मा उप जनद अध्यक्ष, लायन एम एल अरोडा, लायन अनिल मेहता ने भी अपने सम्बोधन में क्लब के कार्यो की प्रशंसा की। लायन सुरेन्द्र कुमार सिंह, लायन कुलदीप कालरा, लायन संजीव गर्ग को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर लायन विष्णु गोयल ने सभी का आभार जताया। लायन डा. कुलभूषण शर्मा, लायन अनिल मेहता, हरीश चेतल, पी पी तनेजा, आर के गोयल, महेश बांगा, अनुपमा दीवान, अशोक अरोडा, आई.एस कटारिया, जयदीप कत्याल, आर के बंसल, आर के जग्गी, अनिल अरोडा, आर पी हंस, आदि उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *