May 1, 2025

राजकीय महिला महाविद्यालय की 53 छात्राओं ने किया रक्तदान

0
14
Spread the love

Faridabad News : राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर 16 ए फरीदाबाद के रेडक्रास समिति के तत्वाधान में लायंस कल्ब के सौजन्य से प्राचार्या डा. भगवती राजपूत की अध्यक्षता में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में 53 यूनिट रक्त एक़ित्रत हुआ।कार्यक्रम के मुख्यातिथि पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य पी.डी. शर्मा रहे।

कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए मुख्यातिथि पी.डी. शर्मा ने कहा कि रक्तदान महादान है। इससे बढ़कर दुनिया में कोई ओर दान नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि हमारे रक्त की चंद बूंदो से यदि किसी को जीवनदान मिलता है तो इससे बढकर हमारे लिए ओर ज्ञनैंप् की बात क्या हो सकती है। प्राचार्या डा. भगवती राजपूत ने भी छात्राओं को रक्तदान करने के फायदों से अवगत कराया। इस अवसर पर हरियाणा पुलिस की टीम दुर्गा शक्ति के कमांडो ने भी रक्तदान कर छात्राओं को उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर लायंस क्लब से लायंस सरोज गुप्ता, लायंस कविता चहर, लायंस परवीन शर्मा, व बीके अस्पताल बल्ड बैंक की इंचार्ज डा. सविता यादव एवं महाविद्यालय से असिस्टेंट प्रोफेसर मीनल सबरवाल , डा. सीएस वशिष्ठ, प्रीति अरोड़ा आदि मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *