May 2, 2025

इलेक्ट्रो-होम्योपैथी के बढ़ते कदम

0
23
Spread the love

Faridabad News : फ़रीदाबाद इलेक्ट्रो-होम्योपैथी मेडिकल एसोसियशन के द्वारा दो दिवसीय इलेक्ट्रो-होम्योपैथी ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन दावत रेस्टोरेन्ट में 18 व 19 अगस्त को किया गया। जिसके चीफ गेस्ट डॉ संजीव भगत, डिप्टी सी० एम० व गेस्ट ऑफ आनर व ट्रेनर डॉ उदय सिंह पंवार महाराष्ट्र से है। कार्यक्रम के आयोजक डॉ. नरेंद्र चौधरी ने बताया कि यह इलेक्ट्रो-होम्योपैथी का फ़रीदाबाद में पहला कार्यक्रम है जिसमे : पंजाब, उत्तर प्रदेश, आसाम, महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, व जम्मू के इलेक्ट्रो पैथ डॉक्टर शामिल हुए, डॉ. उदय सिंह पंवार ने आए हुए सभी डॉक्टर को इलेक्ट्रो पैथी कि जानकारी देते हुए बताया है कि इलेक्ट्रो पैथी की दवाईयाँ पूर्ण रूप से हर्बल है, बिना साइड इफैक्ट के सीधे गुणकारी है। इलेक्ट्रो पैथ में external application कि मैडिसिन दस मिनट में अपना असर दिखाती है व बीमारी जड़ से जाती है। इलेक्ट्रो पैथ सिस्टम एंड ऑर्गन पर काम करती है। एसोसियशन के प्रधान डॉ एल एस प्रेमी व संयोजक डॉ नरेंद्र चौधरी ने चीफ़ गेस्ट डॉ संजीव भगत और ट्रेनर डॉ. उदय सिंह पंवार के अलावा फ़रीदाबाद के सीनियर इलेक्ट्रो पैथ डॉ एन डी तिवारी, डॉ. ए.के शर्मा, डॉ. एस.पी शर्मा व डॉ. नवीन शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले डॉ. संजय शुक्ला, डॉ. विवेक शर्मा, डॉ. विनय कुमार, डॉ. शक्ति मिश्रा, डॉ. विकास शर्मा, डॉ. चरण सिंह गोला आदि ने भाग लिया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *