May 2, 2025

स्वतंत्रता दिवस पर यादव कल्याण समिति ने किया ध्वजारोहण

0
123
Spread the love

Faridabad News : आगस्त समिति के प्रधान हुक्म चंद लाम्बा व समाज के सभी गणमान्य लोगों ने ध्वजा रोहन किया ओर स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को श्र्द्धांजलि दी ओर अपने सम्बोधन में समिति के प्रधान हुक्म चंद लाम्बा व समिति के सभी सदस्यों ने स्वतंत्रता दिवस पर सभी देश वासियों को शुभकामनाएँ दी। ओर स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा की समाज के युवाओं को महान सवतंत्रता सेनानियो महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, लाला लाजपत राय ओर डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर जेसे महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। स्वतंत्रता दिवस पर देश की अखंडता ओर एकता का संकल्प लेने का आवहन भी किया गया ओर नए युवा वर्गों को अपने देश की तरक्की में अपना योगदान देने को कहा गया। प्रधान हुक्म चंद लाम्बा ने अपने पिछले तीन वर्षों की उपलब्धियों का भी उल्लेख किया ओर अवगत भी कराया ओर समिति में नए होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी भी दी। समाहरोह में समाज के पंच, सरपंच ओर सभी गणमान्य लोग सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का आयोजन यादव कल्याण समिति द्वारा किया गया कार्यक्रम के समापन पर कार्यकारनी ओर समाज के लोगों में मिठाइयाँ बाँटी गई। इस शुभ अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व पार्षद राव रामकुमार, पूर्व पार्षद कमल यादव, पार्षद दीपक, समिति के मीडिया सलाहकार हरपाल सिंह यादव, ब्रह्म यादव, रघुवीर यादव, बीर सिंह यादव, महाराम यादव, राजकुमार यादव, पूरन यादव, योगेश यादव, राजेश यादव, आरडी यादव , कैप्टन डीपी यादव, ध्यानचंद राव, राव राजेन्द्र यादव, धर्मपाल यादव चेयरमेन, दयाचंद यादव पूर्व पार्षद, नरेंद्र यादव इन्स्पेक्टर, विवेक यादव, ओमप्रकाश यादव महासचिव, सुंदर यादव सचिव डीपी यादव डीसी ऑफि़स, बहादर सिंह यादव, नारायण सिंह यादव, सतीश यादव, गजराज यादव,राव धर्मपाल यादव, उदयवीर यादव, ईटीओ धर्मपाल यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *