May 3, 2025

सरकारी कॉलेजो में 20% सीटें बढ़ाने को लेकर एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन

0
30
Spread the love

Faridabad News : आज एनएसयूआई फरीदाबाद के कार्यकर्ताओं ने UG (स्नातक) कक्षाओ में 20% सीट बढ़ाने को लेकर सेक्टर 16 नेहरू कॉलेज के गेट पर प्रदर्शन किया । प्रदर्शन हरियाणा एनएसयूआई के प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री के नेतृत्व में किया गया।

इस दौरान प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री ने बताया की फरीदाबाद जिले में कुछ ही सरकारी कॉलेज है जिनमे सभी मे सीटें भर चुकी है और हजारों बच्चे दाखिले से वंचित रह गए है। अत्री ने बताया कि ज्यादातर बच्चो के 65% – 70% तक अंक है लेकिन फिर भी दाखिले नही हो पाए है । उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े हुए छात्रों का रुख सरकारी कॉलेजों की तरफ रहता है औऱ कटऑफ ज्यादा हाई जाने के कारण दाखिला नही ले पाते है । तथा एक कारण अबकी बार यह भी रहा है की दाखिले प्रक्रिया में भी बहुत बदलाव किए गए थे जिनकी जानकारी छात्रों को नही थीं जिसके कारण छात्र दाखिला नही ले पाए । ऐसे में स्नातक (बी.ए, बी.कॉम, बी.एससी, बीसीए, बीबीए ) कक्षाओं में 20% सीट और बढ़ाने की जरूरत है।

वही जिला मीडिया कोऑर्डिनेटर गुलशन एवं छात्र नेता अक्की पंडित ने संयुक्त रूप से कहा कि छात्रों माँग पर जल्द कार्यवाही करते हुए है सभी स्नातक कक्षाओ में 20% सीट बढ़ा देनी चाहिए ताकि जो छात्र दाखिला नही ले पाए है वो दाखिला ले सकें। इस मौके पर मुख्य रूप से जिला महासचिव रूपेश झा, नेहरू कॉलेज उपाध्यक्ष अभिषेक वत्स, सौरभ नन्दा, प्रदीप नन्दा, सोनू सिंह, सोनू सैनी, पुनित कौशिक, लक्ष्मण, विक्की, अनुज , रवि, सचिन, महेश, दीपक सैनी, हरेंद्र, शिवम, विनय, निखिल, गौरव कौशिक, हर्ष, पुष्पेंद्र, आकाश, कुलदीप, नागेश्वर पांडेय, साहिल, अंकित, अजय आदि मौजूद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *