May 3, 2025

मानव सेवा समिति स्वतंत्रता दिवस पर जिले की प्रतिभाओं को करेगी सम्मानित

0
3
Spread the love

Faridabad News : मानव सेवा समिति स्वतंत्रता दिवस पर फरीदाबाद जिले की प्रतिभाओं को सम्मानित करेगी। जिन युवाओं ने अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर खेल, संगीत, विज्ञान, कला, साहित्य व अन्य किसी भी क्षेत्र में फरीदाबाद जिले का नाम रोशन किया है और जिनका आई.ए.एस. एवं आई.पी.एस में चयन हुआ है उन्हें फरीदाबाद गौरव सम्मान से अलंकृत किया जायेगा इसके अलावा समाजसेवा के क्षेत्र में निस्वार्थ भावना से जरूरतमंदों की सेवा कर रहे समाजसेवियों को मावन रत्न, मानव भूशण, समाज गौरव सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। समिति ने इन सम्मानों के वास्तविक हकदारों से 31 जुलाई तक समिति के सैक्टर-10 मार्केट स्थित कार्यालय मानव भवन में प्रमाण के साथ आवेदन करने को कहा है। यह निर्णय रविवार को समिति के कार्यालय मानव भवन सैक्टर – 10 में आयोजित कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया। इसके अलावा समाज हित में अन्य कई निर्णय लिये गये। बैठक की अध्यक्षता पवन गुप्ता ने की। समिति के मुख्य संयोजक कैलाश शर्मा व महासचिव सुरेन्द्र जग्गा ने बताया कि समिति 15 अगस्त को डीएलएफ सैक्टर 10 स्थित तैरापंथ भवन में एक प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करेगी जिसमें चयन समिति द्वारा चयन किये गये प्रतिभाषाली युवाओं, महिलाओं व समाजसेवियों को यह सम्मान प्रदान किये जायेंगे। इस अवसर पर मानव परिवार के प्रतिभाषाली छात्रों को भी विद्या गौरव सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। अन्य लिये गये निर्णयों में पौधा रोपण कार्यक्रम, 29 जुलाई को समिति की वार्शिक आम सभा व देवउठनी एकदषी पर 11 जरूरतमंद कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जायेगा। कार्यकारिणी की बैठक में गौतम चौधरी अरूण आहुजा, राजेन्द्र गोयनका, प्रदीप टिबड़ीवाल, डा0 तरूण गर्ग, तिलकराज षर्मा, रांतीदेव गुप्ता, संजीव षर्मा, संदीप राठी, रघुवीर सिंह, नरेन्द्र मिश्रा, ओपी परमार, उशाकिरण षर्मा, रमा सरना, सीमा मंगला, दिव्या चंदा, सरिता गुप्ता, उशा आदि ने भाग लेकर अपने विचार व सुझाव प्रकट किये।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *