May 3, 2025

विजय शर्मा बने हरियाणा खादी एवं ग्रामीण उद्योग बोर्ड के सदस्य

0
5
Spread the love

Faridabad News : गांव अजरौंदा के निवासी और बीजेपी कार्यकर्ता विजय शर्मा को हरियाणा खादी एवं ग्रामीण उद्योग बोर्ड का सदस्य बनाया गया है। विजय शर्मा सहित सात लोगों को इस बोर्ड का सदस्य मनोनीत किया गया है। उद्योग मंत्री विपुल गोयल और खादी एवं ग्रामीण उद्योग बोर्ड की चेयरमैन गार्गी कक्कड़ ने उन्हें सदस्यता पत्र भेंट किया। इस मौके पर उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि सरकार हरियाणा में खादी के विस्तार के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए खादी बोर्ड के नवनियुक्त सदस्य अच्छा कार्य जरुर करेंगे। विपुल गोयल ने विजय शर्मा को मिठाई खिलाकर बधाई दी और कहा कि फरीदाबाद विधानसभा के एक कर्मठ कार्यकर्ता का खादी बोर्ड का सदस्य बनना उनके लिए हर्ष का विषय है। उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं को पूरा मान-सम्मान देने का काम करती है। इस मौके पर विजय शर्मा ने कहा कि उद्योग मंत्री विपुल गोयल उनके आदर्श हैं, उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए वो पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि खादी भारतीयता की पहचान है। इस बोर्ड का सदस्य बनना उनके लिए गर्व का विषय है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *