May 3, 2025

क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 ने 3 शातिर स्नैचर को दबोचा

0
3
Spread the love
Faridabad News : श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री अमिताभ सिंह ढिल्लो फरीदाबाद के दिशा निर्देश व डी.सी.पी. क्राइम भी लोकेन्द्र सिंह के नेतृत्व में कार्य करते हुये अनिल कुमार प्रभारी क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 व उनकी टीम ने अपने विशेष सूत्रों के मिली सूचना पर स्नैचिंग करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों का विवरणः-
1. दीपक/दीपू पुत्र अशोक झा निवासी गाँव गद्दषोल जिला मधुवनी विहार, हाल-निवासी नियर अत्तल चौक प्रवतिया कॉलोनी फरीदाबाद।
2. विकाश/विकी पुत्र धरमचंद निवासी न्यू जनता कॉलोनी फरीदाबाद।
3. सुबोध साहनी पुत्र जयलाल साहनी निवासी गाँव वन्देम्पुर जिला समस्तीपुर विहार हाल पता मकान न. 112 गली न 54ध्4 संजय कॉलोनी सेक्टर 23 फरीदाबाद।
प्रभारी क्राइम ब्रांच ने बताया कि उपरोक्त आरोपियों को विशेष सूत्रों से मिली सूचना पर गिरफ्तार किया गया है, आरोपियों से थाना कोतवाली व सूरजकुंड की दो वारदात सुलझाई गई है।
आरोपियन मोटर साईकिल पर सवार होकर मोबाइल पर बात करते हुये राहगीरों का मोबाइल फोन झपटकर मोटर साईकिल से रफु चर हो जाते थे।
आरोपियों का पूर्व अपराधिक रिकॉडर्ः- आरोपी दीपक व विकाश पहले भी मोबाइल स्नेचिंग में जेल जा चुके है। व आरोपी सुबोध पहली बार पकड़ा गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सभी आरोपी नशे के आदि है व नए फोन रखने के शोकिन है आरोपियों से मोबाइल फोन व वारदात में प्रयोग की गयी एक मोटर साइकिल बरामद की गई है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *