May 3, 2025

अटाली पैरा क्रिकेट चैम्पियनशिप का आयोजन 28 और 29 जुलाई को

0
7z5bn-bftuo
Spread the love

Faridabad News : आर्दश गांव अटाली में हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन फॉर डिफरेंट ऐबल्ड के तत्वाधान में अटाली पैरा क्रिकेट चैम्पियनशिप का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से आयोजित की जा रही है। इंटरनेशनल पैरा क्रिकेट खिलाड़ी चौधरी हरेंद्र सिहं ने जानकारी देते हुए बताया कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए आगामी 28 और 29 जुलाई को आर्दश गांव अटाली स्थित खेल स्टेडियम में अटाली पैरा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में हरियाणा, चंडीगढ, उत्तरप्रदेश बरौदा की क्रिकेट टीमें भाग लेगीं। यह प्रतियोगिता इंडियन क्रिकेट फेडरेशन फॉर डिसेबल्ड के मार्गदर्शन में आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के लिए टीम गठित कर दी गई है। टीम के सभी सदस्यों को जिम्मेदारी दे दी गई है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों के ठहरने ,खानपान की उचित व्यवस्था की गई है। उन्होनें बताया कि विभिन्न राज्यों से आने वाले खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाऐं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *