May 3, 2025

इनसो जिलाध्यक्ष ने की मुख्यमंत्री के बयान की कड़ी आलोचना

0
1
Spread the love

Faridabad News :  इनसो जिलाध्यक्ष रवि शर्मा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के उस बयान जिसमें उन्होनें आईएनएलडी को इंटरनेशनल लूटेरा दल कहा था की कड़े शब्दों में निंदा की है। रवि शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए ऐसे बेतुके बयान दे रहे है। उन्होनें कहा कि वो उस पार्टी पर ऊगंली उठा रहे है जिसकी स्थापना एक ऐसे महान शख्स और किसानों के मसीहा चौ. ताऊ देवीलाल ने की थी जिसके लिए जनता के हित सर्वोपरि थे। ताऊ देवीलाल ने कभी सत्ता सुख के लिए किसी पर ऊगंली नहीं उठाई ब्लकि सत्ता खुद उनके पास चलकर आई। रवि शर्मा ने कहा कि चौ. देवीलाल जी की तो यह सोच थी कि किसी गरीब मजूदर का पसीना सूखने से पहले उसे मेहनताना मिल जाना चाहिए। उन्होनें कहा पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के अंदर भी अपने पिता के सारे गुण और संस्कार विघमान है और अपने पिता के पदचिन्हों पर चलते हुए उन्होनें हमेशा हरियाणा का नाम ऊचां किया है। रवि शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल खटट्र चुनाव नजदीक आते ही ऐसे बयान देगें इसकी कल्पना शायद इनकी पार्टी के नेताओं ने भी नहीं की होगी। उन्होनें कहा कि भाजपा सरकार की कोई नीति तो है ही नहीं साथ ही साथ नीयत भी साफ नहीं है। कभी यह सरकार खिलाडियों को अपमानित करती है,कभी किसानों को तो कभी नौकरी मांगने वाले बेरोजगार युवाओं को लेकिन जनता सब जानती है और चुनाव आने पर गिरगिट की तरह रंग बदलने वाले नेताओं को ऐसा मजा चखाएगी कि वे राजनीति से तौबा कर लेगें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *