निजी स्कूल होंगे बंद, गैर मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों पर शिक्षा विभाग की बड़ी कार्यवाही

Faridabad News : फरीदाबाद के शिक्षा विभाग ने निजी स्कूलों पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है इसके तहत 146 निजी स्कूलों को नोटिस जारी किया गया है अगर ये स्कूल अपनी मान्यता सिद्ध नहीं कर सके तो हजारों बच्चों के भविष्य पर तलवार लटक सकती है शिक्षा विभाग ने इनको 1 सप्ताह का समय दिया है और इन निजी स्कूलों की जांच के लिए 7 अलग-अलग टीमें पूरे जिले भर में तैनात कर दी गई हैं जो जुलाई के पहले सप्ताह में अपनी रिपोर्ट विभाग में जमा कराएगी जिस भी स्कूल के पास उसकी मान्यता से संबंधित दस्तावेज नहीं होंगे तो उसको तुरंत प्रभाव से बंद किया जाएगा और उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी।
कुछ वो स्कूल हैं जिनके ऊपर शिक्षा विभाग इन दिनों बड़ी कार्यवाही करने के मूंड में दिखाई दे रहा है, एक निजी संस्था ने फरीदाबाद के 146 निजी स्कूलों पर बिना मान्यता के चलाने के आरोप लगाए हैं जिसके ऊपर कार्यवाही करते हुए शिक्षा विभाग ने 146 स्कूलों के खिलाफ नोटिस जारी किया है ताकि वो अपने स्कूलों की मान्यता से संबंधित दस्तावेज कार्यालय में जमा कराए जिला शिक्षा अधिकारी के मुताबिक अगर संबंधित स्कूल अपने कागजात जमा नहीं कराएंगे तो शिक्षा विभाग उनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए उन्हें तुरंत प्रभाव से बंद कराएगा और उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी की जाएगी।
बाइट-सतेंद्र कौर जिला शिक्षा अधिकारी
सबसे बड़ी बात ये है कि शिक्षा विभाग 146 निजी स्कूलों के खिलाफ कार्यवाही करने की तैयारी कर रहा है लेकिन इन स्कूलों में पढ़ने वाले हजारों बच्चों के भविष्य पर तलवार लटक सकती है, इससे पहले ही शिक्षा विभाग ने इन स्कूलों पर नकेल क्यों नहीं लगाई और कैसे इतनी बड़ी संख्या में गैर मान्यता प्राप्त स्कूल पूरे फरीदाबाद में चल रहे हैं जिनकी भनक आज तक शिक्षा विभाग को नहीं लगी।