May 2, 2025

टाऊन पार्क में मनाया गया बड़ी धूम धाम से राजकुमार सैनी का 66वां जन्मदिवस

0
56
Spread the love

Faridabad News : सेक्टर-12 टाऊन पार्क में खेमचंद सैनी लोकतंत्र सुरक्षा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष ग्रामीण की अध्यक्षता में लोकतंत्र सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद कुरुक्षेत्र के राजकुमार सैनी का 66वा जन्मदिवस बड़ी धूम-धाम से मनाया गया । इस दौरान उपस्थित लोगों ने राज कुमार सैनी की जयजयकार कर उनकी लंबी उम्र की कामना करते हुए कहा कि तुम जियो हजारों साल, साल के दिन हो पचास हजार। कार्यक्रम में 11 किलो का केक काटा गया और जलपान की व्यवस्था की गई थी। अध्यक्षता कर रहे प्रदेश उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष ग्रामीण खेमचंद पहलवान ने कहा कि हमारे लोकप्रिय सांसद राजकुमार सैनी जी देश के सभी लोगों को बराबरी का हक दिलाने की बात कर रहे है। उन्होंने कहा कि जब हरियाणा प्रदेश जल रहा था तो प्रदेश सरकार और प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा रहा। सरकार कुछ लोगों के दबाव में आकर प्रदेश जलाने वालों के ऊपर दर्ज मुकदमा वापस कर उन्हें नौकरी देकर सम्मानित कर रही है। प्रदेश सरकार दबाव में आकर कार्य कर रही है। राजकुमार सैनी के राष्ट्र हित में पांच मुद्दों की बखूबी सराहना की। उन्होंने कहा कि श्री सैनी एक परिवार एक रोजगार, सामाजिक जनसंख्या के अनुसार 100 प्रतिशत आरक्षण, मनरेगा को किसानों से जोड़ना, जनसंख्या नियंत्रण के लिए हम दो हमारे दो को समान रूप से पूरे देश मे लागू करना और राज्य सभा को समाप्त कर देश के लोकतंत्र को बचाने की अपील की। इस दौरान अपने संबोधन में ई0 ग्यासी राम शर्मा बेधड़क हल्का अध्यक्ष फरीदाबाद ने कहा कि हमारा देश सन 1947 में आजाद जरूर हुआ लेकिन आजादी केवल पुंजिपतियो को मिली और आज भी देश की गरीब जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझ रही है। इस दौरान कार्यक्रम जितेंद्र चंदेलिया प्रदेश अध्यक्ष एससी एसटी, हल्का अध्यक्ष तिगांव विधानसभा दया नंद नागर, युवा जिला अध्यक्ष मनोज भाटी, हल्का अध्यक्ष पृथला जितेंद्र उर्फ जीतू, लेखपाल नागर अध्यक्ष लीगल सेल, जेके गर्ग राजनीतिक सलाहकार, साधूराम सैनी प्रधान, सुभाष सैनी, टेकचंद सैनी एडवोकेट, हरि सैनी, गुलाब सिंह सैनी, नफे सैनी, सुनील सैनी, मांगे राम बाल्मीकि, पप्पू कुमार मौर्य, आर पी शर्मा, जीतू सिंह सैनी आदि सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *