स्वर्गीय बेंदा के घर दुख प्रकट करने पहुंची मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह की धर्मपत्नी और विधायक प्रेमलता

Faridabad News : फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के तीन बार सांसद रहे स्वर्गीय रामचंद्र बेंदा के निवास स्थान पर केंद्रीय मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह की धर्मपत्नी और विधायक प्रेमलता शोक व्यक्त करने पहुंची। जहां उन्होंने पहुंचकर स्वर्गीय रामचंद्र बेंदा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। केंद्रीय मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह की धर्मपत्नी और विधायक प्रेमलता ने स्वर्गीय रामचंद्र बेंदा के गमगीन पूरे परिवार से मुलाकात की वहीं उन्होंने रामचंद्र बेंदा की धर्मपत्नी इंदिरा बेंदा और पुत्र वधू कमलेश बेंदा को इस दुख की घड़ी में सांत्वना दी। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह की धर्मपत्नी और विधायक प्रेमलता ने कहा कि स्वर्गीय रामचंद्र बेंदा से और उनके पूरे परिवार से उनका कई बर्षो से पारिवारिक रिश्ता है, कई सालों से दोनों परिवार एक दूसरे के सुख-दुख में शामिल होते रहें हैं। स्वर्गीय रामचंद्र बेंदा एक खुशमिजाज और नेकदिल शख्सयित थे जिनसे मिलकर बहुत अच्छा लगता था जब भी मिलते थे जिंदगी में एक नई उर्जा भर देते थे उनके समझाने और प्यार करने का तरीका उन्हें आज भी याद है उन्हें उम्मीद नहीं थी कि वह इतनी जल्द उन्हें छोडकर दुनियां से रुखसत हो जायेंगे, भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और इस दुख की घडी में परिजनों को दुख झेलने की क्षमता प्रदान करे।