April 30, 2025

युवाओं को सही मार्ग व मंच मिल जाये तो वह राष्ट्र को नई ऊंचाईयों पर पहुंचा सकते हैं: रीगन कुमार

0
252
Spread the love

Faridabad News : महान विभूतियों द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चल कर ही युवा शक्ति राष्ट्र के नव निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वाह कर सकती है। यह विचार एसडीएम बड़खल रीगन कुमार ने सैक्टर-12 हुडा कन्वेंशन सैन्टर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन-दर्शन की आज के युग में प्रासांगिता विषय पर युवाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित की गई भाषण प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थितयुवाओं को सम्बोधित करते हुए कहे।महान विभूतियों द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चल कर ही युवा शक्ति राष्ट्र के नव निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वाह कर सकती है।

यह विचार एसडीएम बड़खल रीगन कुमार ने सैक्टर-12 हुडा कन्वेंशन सैन्टर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन-दर्शन की आज के युग में प्रासांगिता विषय पर युवाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित की गई भाषण प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थितयुवाओं को सम्बोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि युवाओं में हमेशा कुछ नया करने की सोच प्रबल रहती है। जिसको सही मार्ग व मंच मिल जाये तो वे समाज ही नहीं अपितु राष्ट्र को नई ऊंचाईयों पर पहुंचा सकते हैं। इसी क्रम में केन्द्र व राज्य सरकारों का सदैव प्रयास रहता है कि समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर युवाओं को जागरूक करते हुए विद्वानों व महापुरूषों द्वारा दिए जनसंदेश को इन मंचों के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया जाये।

रीगन कुमार ने कहा कि उपायुक्त समीरपाल सरों के मार्ग दर्शन में आज यहां आयोजित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन-दर्शन से जुड़ी भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से भी यही प्रयास किया है कि युवाओं को विद्वान जगत व राष्ट्र को समर्पित रहे हमारे प्रेरणा स्रोत महानुभावों के जीवन दर्शन से प्रेरणा दी जा सके ताकि वे अपने सुनहरे उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर होने के साथ-साथ सकारात्मक रूप से अपनी प्रतिभा को माध्यम बना कर राष्ट्र को मजबूत बनाने में अपनी भूमिका का निर्वाह कर सकें।

उन्होंने प्रतियोगिता में प्रतिभागिता करने वाले युवाओं को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होनहार युवा इस प्रकार के मंचों के माध्यम से इसी प्रकार अपने परिवार समाज व राष्ट्र का नाम रोशन करते रहें।  इस मौके पर शिक्षाविद डा. एमपी सिंह ने युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ दिव्यांग, गरीब व जरूरतमंद लोगों की सेवा करते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य की ओर बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया। डा. सिंह ने अपने प्रेरणादायी व्यक्तव्य से युवाओं में नई ऊर्जा का संचार करने का प्रयास किया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार यसवंत सिंह, जिला रैडक्राॅस सोसायटी के सचिव बी.बी. कथूरिया, राजस्थान एसोसिएशन के प्रधान अरूण बजाज, इसी संस्था के उपाध्यक्ष एवं रोटरी क्लब फरीदाबाद ग्रेस के प्रधान गौतम चैधरी, डा. सुशील वर्मा, विपुल तनेजा व डा. प्रतिभा सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *