May 2, 2025

ब्राह्मण समाज के अपमान पर आपत्ति जता, फूंका चैयरमैन का पुतला

0
23
Spread the love

Faridabad News : युवा ब्राह्मण एकता संघ एवं जिला ब्राह्मण सभा फरीदाबाद के बैनर तले ब्राह्मण समाज के सैकड़ों वरिष्ठ एवं युवाओं ने ब्राह्मण समाज के अपमान पर आपत्ति जाहिर करते हुए हरियाणा स्टेट स्टाफ सिलेक्शन आयोग के चेयरमैन का पुतला फूंका। जिला उपायुक्त कार्यालय के बाहर चौक पर चेयरमैन भारत भूषण भारती के पुतले को आग के हवाले किया गया। इससे पहले युवा ब्राह्मण एकता संघ के नेतृत्व में सैकड़ों लोग फरीदाबाद खेल परिसर सेक्टर 12 से प्रदर्शन करते हुए निकले। सरकार और अधिकारियों के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। लोगों ने कहा कि ब्राह्मण समाज का अपमान किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। इस मौके पर युवा ब्राह्मण एकता संघ ने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 10 अप्रैल 2018 को जूनियर सिविल इंजीनियर पद के लिए आयोजित की गई परीक्षा में ब्राह्मण समाज के प्रति अपमानजनक शब्दों का प्रयोग प्रश्न पत्रों में किया गया। अधिकारियों ने ब्राह्मण समाज को नीचा दिखाने की कोशिश की, जिसके परिणाम अधिकारियों को भुगतने होंगे। अधिकारियों ने समाज को तोडऩे का काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रश्न पत्र तैयार करने वाले अधिकारियों ने ब्राह्मण समुदाय व उनकी बेटियों का अपमान करके बहुत बड़ा अपराध किया है। ब्राह्मण समाज में भारी रोष है। उन्होंने कहा कि युवा ब्राह्मण एकता संघ मांग करती है कि आयोग के चेयरमैन को तुरंत प्रभाव से पद से हटाया जाए और उनके तथा संबंधित अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। आयोग को भंग किया जाए। सरकार ने एक हफ्ते के भीतर कार्रवाई नहीं की तो पूरे प्रदेश में ब्राह्मण समाज प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होगा। सडक़ें जाम करने से भी गुरेज नहीं किया जाएगा। जिला उपायुक्त कार्यालय में एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *