May 2, 2025

मामूली कहासुनी को लेकर, पत्नी की हत्या करने के बाद खुद को मारी गोली

0
26
Spread the love

Faridabad News : दो बच्चों के पिता ने अपनी ही पत्नी को अपने साथ ससुराल न जाने की मामूली सी बात पर गोली मार दी और फिर अपने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक दंपत्ति अपने पीछे दो छोटे-छोटे बच्चों को रोता-बिलखता छोड़ गए। अब इन अनाथ बच्चों का कोई सहारा नहीं है। पुलिस के अनुसार सेक्टर 30 निवासी रविंद्र नागी ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसकी 21 वर्षीया बेटी तरणजीत कौर ने करीब चार साल पहले इसी इलाके में रह रहे अमृतसर निवासी नरेंद्र सिंह के साथ प्रेम विवाह किया था। जिसके बाद दोनों चंडीगढ़ में रह रहे थे। अब उनकी साढ़े तीन साल की बेटी और डेढ़ साल का बेटा है। पिछले कुछ समय से नरेंद्र को शराब पीने की लत लग गई थी। वह नशे की हालत में तरणजीत के साथ मारपीट करने लगा। करीब पांच महीने पहले नरेंद्र से झगड़ा हो जाने के कारण तरणजीत यहां अपने मायके में आकर रहने लगी। बीती शाम नरेंद तरणजीत को लेने के लिए उसके घर पहुंच गया। रात को नरेंद्र खाना खाने के बाद घर में सो गया। सुबह उठने के बाद तरणजीत कपड़े धोने लगी। तभी नरेंद्र उसके पास पहुंचे और उसे साथ चंडीगढ़ चलने के लिए कहने लगा। लेकिन तरणजीत ने साथ चलने से साफ इनकार कर दिया। इस बात को लेकर नरेंद्र बुरी तरह भडक गया। उसने तुरंत जेब से देशी पिस्तौल निकाल कर तरणजीत के पेट में गोली मार दी। वारदात के बाद नरेंद्र ने अपने सिर पर गोली मार ली। नरेंद्र ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया। तरणजीत को गंभीर हालत में सर्वोदय अस्पताल ले जाया गया। जहां कुछ देर बाद ही उसने दम तोड़ दिया। दोनों शव पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए है। थाना सेक्टर 31 पुलिस ने मृतक नरेंद्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *