May 2, 2025

केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने किया सडक़ निर्माण कार्यों का विधिवत शिलान्यास

0
11
Spread the love

Faridabad News :  सरकार द्वारा निरन्तर रूप से करवाए जा रहे अनूठे व चहुंमुखी विकास कार्यों की कड़ी में आज केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री एवं फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में लगभग 14 करोड़ रूपए की लागत से होने वाले सडक़ निर्माण कार्यों का विधिवत शिलान्यास किया। इन विकास कार्यों में 13 करोड़ रूपए की लागत से सोहना रोड़ से मुजेसर चौक से गोंछी नाले पर दोनों तरफ डबल लेन की साढ़े तीन किलोमीटर लम्बाई वाली आरएमसी सडक़ का निर्माण कार्य मुख्य रूप से शामिल है। इसके दोनों तरफ फुटपाथ, लाईटें व हॉर्टीकल्चर कार्य किया जाएगा। इसके अलावा लगभग 75 लाख रूपए की लागत से आईसर चौक जूता मार्किट से होते हुए सारन चौक तक आरएमसी विधि से पक्की सीमेंटेड सडक़ बनवाई जाएगी। यह दोनों सडक़ निर्माण कार्य फरीदाबाद नगर निगम द्वारा शीघ्र पूरे किए जायेगें।

इस मौके पर पर्वतीय कालोनी के नजदीक गौंछी ड्रेन के साथ शिलान्यास स्थल पर स्वागत समारोह भी आयोजित किया गया। इस मौके पर समारोह के आयोजक एवं फरीदाबाद एनआईटी क्षेत्र के विधायक नगेन्द्र भड़ाना, हरियाणा भूमि सुधार विकास निगम के चेयरमैन अजय गौड़, मेयर सुमनबाला, पूर्व मेयर ब्रह्मवती खटाना, वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीमती नीरा तोमर, राजकुमार वोहरा, पूर्व पार्षद धर्मवीर खटाना, पार्षद बीर सिंह नैन प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

श्री कृष्णपाल गुर्जर ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज पूरे देश के साथ-साथ हरियाणा प्रदेश और फरीदाबाद में भी अनूठे चहुंमुखी एवं सर्वागीण विकास कार्यों की बयार चल रही है। अद्भुत विकास की यह झलक देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल जैसे तपस्वी एवं मनीषी स्वरूप प्रमुख मार्ग दर्शकों की अनुपम सोच के फलस्वरूप देखने को मिली है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *