दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय परिवार सुरक्षा योजना–II के तहत दुर्घटनाओं में मिलेगी व्यापक आर्थिक सहायता : एडीसी सतबीर मान

- जिला स्तरीय समिति करेगी DAYALU–II योजना के दावों का शीघ्र निपटान


’फरीदाबाद, 16 जनवरी।
हरियाणा सरकार की सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी महत्वाकांक्षी योजना दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय परिवार सुरक्षा योजना (DAYALU–II) के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर गत दिवस जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) सतबीर मान ने की।

अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) सतबीर मान ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत आवारा पशुओं जैसे गाय, सांड, बैल, भैंस, नीलगाय तथा कुत्तों के हमले या उनसे हुई दुर्घटनाओं में मृत्यु, चोट अथवा दिव्यांगता की स्थिति में प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। योजना के अंतर्गत मृत्यु अथवा 70 प्रतिशत या उससे अधिक स्थायी पूर्ण दिव्यांगता की स्थिति में पात्र परिवार को अधिकतम ₹5 लाख तक की सहायता राशि दी जाती है, जबकि 70 प्रतिशत से कम आंशिक दिव्यांगता के मामलों में दिव्यांगता के प्रतिशत के अनुसार मुआवज़ा प्रदान किया जाता है। कुत्ते के काटने से हुई चोट के मामलों में भी निर्धारित शर्तों के अनुसार आर्थिक सहायता का प्रावधान है, जिसकी राशि कर्मचारी मुआवज़ा अधिनियम, 1923 के प्रावधानों के अनुरूप तय की जाती है।

एडीसी सतबीर मान ने बताया गया कि योजना का लाभ उन्हीं परिवारों को मिलेगा जो परिवार पहचान पत्र (PPP) में पंजीकृत हों, जिनके साथ घटना हरियाणा राज्य की सीमा में घटित हुई हो तथा दुर्घटना या हमला आवारा पशु या कुत्ते के कारण हुआ हो। इसके साथ ही दावा घटना की तिथि से 90 दिनों के भीतर करना अनिवार्य है। पीड़ित व्यक्ति या उसके परिवार द्वारा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन हरियाणा सरकार के अधिकृत पोर्टल https://dapsy.finhry.gov.in के माध्यम से किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि प्राप्त दावों की जांच एवं स्वीकृति जिला स्तरीय समिति द्वारा की जाती है, जिसमें उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, संबंधित उप-मंडल अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी शामिल होते हैं, ताकि सभी मामलों का निपटान समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से किया जा सके। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि इस योजना की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाए, जिससे जरूरतमंद और प्रभावित परिवारों को समय पर आर्थिक सहायता मिल सके।

बैठक में नगर निगम एडिशनल कमिश्नर गौरव अंतिल, एसडीएम फरीदाबाद अमित कुमार, सीटीएम अंकित कुमार सहित अन्य सभी अधिकारीगण मौजूद रहे।