A deep dive into Avatar: Fire and Ash and the art of filmmaking through the eyes of two cinematic ICONS - James Cameron and SS Rajamouli
A deep dive into Avatar: Fire and Ash and the art of filmmaking through …
A deep dive into Avatar: Fire and Ash and the art of filmmaking through …
आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के साथ संपन्न हुआ भाजपा का युवा सम्मेलन
आत्मनिर्भर बनकर युवा देश को कर सकते हैं आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त : पंकज पूजन रामपाल
फरीदाबाद, 1 नवम्बर। भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल ने युवा सम्मेलन में अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 2047 तक विकसित भारत के जो संकल्प का आह्वान किया गया है, उसे पूरा करने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी देश की युवा पीढ़ी पर है। उन्होंने कहा कि भारत की आधे से ज़्यादा आबादी युवा है, जो आत्मनिर्भर बनकर देश को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बना सकती है। आत्मनिर्भर भारत अभियान विकसित भारत का आधार है और विकसित भारत का रास्ता आत्मनिर्भरता से होकर गुजरता है। उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने हर क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास किया है। मोदी जी के नेतृत्व में आज भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति के रूप में अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की निर्णायक भूमिका में है । भारत अब सुनता नहीं, बल्कि सुना जाता है। यह युग भारत के जन-जन को सशक्त करने का युग है मोदी जी के नेतृत्व में भारत फिर से विश्व गुरु बनने की ओर निरंतर अग्रसर है।
भारतीय जनता पार्टी फरीदाबाद जिला द्वारा आज जिला कार्यालय अटल कमल पर “आत्मनिर्भर भारत – विकसित भारत” विषय पर एक भव्य युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों युवाओं ने भाग लेकर व संकल्प पत्र भरकर देश को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया। युवा सम्मेलन की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष श्री पंकज पूजन रामपाल ने की। उन्होंने युवाओं को आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए प्रेरित किया । युवा सम्मेलन कार्यक्रम के दौरान हरियाणा दिवस भी मनाया गया और युवाओं द्वारा हरियाणा की संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । सभी वक्ताओं ने हरियाणा दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की । पंकज रामपाल ने युवाओं से “हर घर स्वदेशी – घर घर स्वदेशी” का नारा बुलंद करने, स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करने और उनके प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने की अपील की, ताकि स्थानीय उद्योगों को बल मिले और रोजगार के नए अवसर उत्पन्न हो सकें।
विकसित भारत संकल्प को युवा पीढ़ी ही पूरा कर सकती है: सीमा त्रिखा
हरियाणा की पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने अपने संबोधन में कहा कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि हमने ‘हरियाणा एक हरियाणवी एक’ का नारा दिया ताकि सभी में यह भावना जागृत हो कि पूरा प्रदेश एक ही परिवार की तरह है, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी ने हमेशा युवाओं को सशक्त बनाने के लिए कार्य किया है — चाहे बात बिना खर्ची, बिना पर्ची के नौकरियाँ देने की हों, या फिर युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए योजनाएं शुरू करने की। उनकी पारदर्शी और जनहितैषी नीतियों ने हरियाणा के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया है। आज हरियाणा का युवा केवल नौकरी पाने वाला नहीं, बल्कि रोजगार देने वाला और राष्ट्र निर्माण में अग्रणी बन चुका है। युवा की जिम्मेदारी है कि वे ठान लें — देश और समाज के लिए काम करना उनकी प्राथमिकता बने।
हरियाणा की पावन भूमि वीरता, परिश्रम और संस्कृति की प्रतीक है : प्रवीण बतरा जोशी
फरीदाबाद की महापौर प्रवीण बत्रा (जोशी) जी ने हरियाणा दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हरियाणा की पावन भूमि हरि की भूमि है। भगवान श्रीकृष्ण ने इसी पवित्र धरती कुरुक्षेत्र पर गीता का अमर संदेश दिया था, जो आज भी मानवता को धर्म, कर्म और कर्तव्य का मार्ग दिखाता है। है। गीता हरियाणा की पहचान है, और यही पवित्र भूमि युवाओं को कर्म, निष्ठा और राष्ट्रभक्ति का संदेश देती है। हरियाणा की यह भूमि वीरता, परिश्रम और संस्कृति की प्रतीक है। युवाओं को संबोधित करते हुए श्रीमती जोशी ने कहा कि हरियाणा दिवस के अवसर पर सभी युवाओं को संकल्प लेना चाहिए कि हम अपने प्रदेश को और अधिक समृद्ध, स्वावलंबी और सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।
हरियाणा की संस्कृति और इतिहास अत्यंत गौरवशाली हैं: नरेन्द्र वत्स
भाजपा ज़िला प्रभारी नरेन्द्र वत्स ने हरियाणा के गौरव, संस्कृति और उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हरियाणा की संस्कृति और इतिहास अत्यंत गौरवशाली हैं। यहां का किसान, जवान और खिलाड़ी — तीनों ने विश्व स्तर पर हरियाणा का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा के लिए जान न्योछावर करने में हरियाणा के वीर जवान सदैव अग्रणी रहे हैं। खेलों में हरियाणा का योगदान अद्वितीय है — ओलंपिक खेलों में देश को मिलने वाले कुल पदकों में से 30 प्रतिशत से अधिक हरियाणा के खिलाड़ियों के नाम हैं। वहीं, अन्न उत्पादन में भी हरियाणा के किसान देश के सबसे आगे हैं । नरेंद्र वत्स ने कहा कि आज हरियाणा की पहचान समृद्ध राज्यों में होती है।
युवा सम्मलेन में राष्ट्रीय परिषद् सदस्य संदीप जोशी, जिला महामंत्री चौधरी प्रवीण गर्ग, शोभित अरोड़ा, आत्मनिर्भर भारत अभियान की जिला संयोजक श्रीमती सीमा भारद्वाज, जिला उपाध्यक्ष हरेन्द्र भडाना, पंकज सिंगला, भारती भाकुनी, ज़िला सचिव तरनजीत सिंह भाटिया, गिर्राज त्यागी, मनीष छोंकर, अनुराधा डिगवाल, पुनीता झा, सुनील कुमार, ज़िला मीडिया प्रभारी विनोद गुप्ता, कार्यालय सचिव राज मदान, अरुणिमा सिंह, शिवम रत्न, मंडलों के अध्यक्ष एवं भाजपा कार्यकर्ता सहित अनेक युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी युवाओं ने स्वदेशी अपनाने, आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान देने और प्रधानमंत्री मोदी जी के विकसित भारत संकल्प को साकार करने का दृढ़ निश्चय किया।