इस मैच में एल.बि शास्त्री पाठशाला क्रिकेट अकादमी (भोपाल) ने आर एल वी क्रिकेट अकादमी को 6 विकेट से हराया

Faridabad News : 9th आल इंडिया रवींन्द्र फागना अंडर-15 Day-night क्रिकेट टूर्नामेंट 2025, रविंदर  फागना क्रिक्रेट भूमि ग्राउंड फरीदाबाद पर खेला गया यह मैच आर एल वी क्रिकेट अकादमी और एल.बि शास्त्री पाठशाला क्रिकेट अकादमी (भोपाल) के बीच खेला गया। इस मैच में एल.बि शास्त्री पाठशाला क्रिकेट अकादमी (भोपाल) ने आर एल वी क्रिकेट अकादमी को 6 विकेट से हराया, यह मैच 40 ओवर का था और  एल.बि शास्त्री पाठशाला क्रिकेट अकादमी (भोपाल) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। आर एल वी क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम 17.1 ओवर मैं 10 विकेट के नुकसान पर 60 रन बनाए।आर एल वी क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए निकुंज जांगड़ा 40 गेंदों मैं 3 चौके की मदद से 21 रन,योगेश ने  26 गेंदों में 3 चौके की मदद से 16 रन बनाए। एल.बि शास्त्री पाठशाला क्रिकेट अकादमी (भोपाल) की ओर से गेंदबाजी करते हुए  कामरान अली बहुत ही अच्छी गेंदबाजी करते हुए 6 ओवर मैं 2 मेडन 20 रन देकर 6 विकेट, विनय मेघवानी, गर्वित बिश्नोई और लक्ष्या ने 1–1 विकेट हासिल किया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए एल.बि शास्त्री पाठशाला क्रिकेट अकादमी (भोपाल) ने 7 ओवर में ही 4 विकेट के नुकसान पर 61 रन बनाकर बहुत ही शानदार जीत हासिल की। एल.बि शास्त्री पाठशाला क्रिकेट अकादमी (भोपाल) की ओर से बल्लेबाजी करते हुए हनी सिंह ने 13 गेंदों पर 6 चौकों को मदद से 29 रन,देव्यांशु सिंह ने 10 गेंदों पर 2 चौको की मदद से 19 रन बनाये।

आर एल वी क्रिकेट अकादमी को और से गेंबाजी करते हुए इभाव, साहिल परमार और निकुंज जांगड़ा

इस मैच का मैन ऑफ द मैच कामरान अली और फाइटर मनऑफ द मैच निकुंज जांगड़ा घोषित किया गया।