हरियाली तीज पर टाईम इक्यूपमेंट ने रोपे फल व फूलों के 51 पौधे

0
787
Spread the love
Spread the love

Faridabad news, 03 Aug 2019 :  न्यू इंडस्ट्रियल एरिया स्थित टाईम इक्यूपमेंट प्रा0 लि0 (यामाहा प्लांट) के प्रांगण व बाहर फलों व फूलों के 51 पौधे लगाए गए। इस मौके पर पहला पौधा टाटा हिताची के ऑल इंडिया सर्विस हैड राम अय्यर, दूसरा पौधा रीजनल सैल, ईएलजीआई शंभू शर्मा ने लगाया। कार्यक्रम में डायरेक्टर आर.के. चिलाना व कंपनी के अन्य अधिकारियों व स्टाफ के लोगों ने इस पौधारोपण कार्यक्रम में बढ़चढक़र हिस्सा लेते हुए इन पेड़ों की पूरी देखभाल करने का संकल्प लिया। आर.के. चिलाना ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि आज की आधुनिकता में जहां हम प्रदूषण भरी जिन्दगी जी रहे है, जिसके तहत विभिन्न बीमारियां पनप रही है इसलिए अगर प्रदूषण पर चोट करनी है तो हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने होंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मनुष्य को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसका कम से कम छह माह से बच्चों की तरह लालन-पालन करना चाहिए। वहीं पेड़ बढ़ा होकर हमें फलदार व शुद्ध ऑक्सीजन उपलब्ध कराएगा। चिलाना ने हरियाली तीज के सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सावन के इस माह में जितने अधिक पेड़-पौधे लगाए जाना संभव हो सके, लगाएं क्योंकि यह मौसम पेड़ों के पनपने का है और इस दौरान लगाए गए पौधे जल्द ही पेड़ का रुप ले लेते है। इस मौके पर विशाल परनामी, सचिन चिलाना, राम अय्यर, तुषार दास, सतीश चदर, गौरव गुप्ता, शंभू शरण सिंह, सोनू शर्मा, कृष्ण सिंह, प्रमोद शर्मा के अलावा चोपड़ा, आंचल गांधी, अंकित अग्रवाल, नीलांजन सहित अनेकों कर्मचारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here