ओबीसी वर्ग की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी : राहुल गांधी

0
1070
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : हरियाणा प्रदेश कांग्रेस ओबीसी विभाग के चेयरमैन राकेश भड़ाना ने बुधवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की और वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश में ओबीसी वर्ग की अनदेखी को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने इससे सम्बंधित सभी दस्तावेज राहुल गांधी को सौंपते हुए ओबीसी वर्ग के उत्थान के लिए प्रयास करने और वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा ओबीसी वर्ग की अनदेखी के विरुद्ध राष्ट्रीय स्तर पर आवाज बुलंद करने का आह्वान किया। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने ओबीसी चेयरमैन राकेश भड़ाना को आश्वासन दिलाया कि वो जल्द ही ओबीसी समाज के उत्थान के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक मुहिम चलाएंगे, जिसकी शुरुआत हरियाणा प्रदेश से की जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ही पिछड़ा वर्ग के उत्थान एवं विकास के लिए कार्य किया है और आगे भी करती रहेगी। भाजपा केवल नौकरशाहों एवं व्यवसायियों की सरकार है, उसे गरीब पिछड़े वर्ग के लोगों से कोई लेना-देना नहीं है। ओबीसी चेयरमैन राकेश भड़ाना द्वारा ओबीसी समाज के साथ की जा रही अनदेखी के कागजात प्रस्तुत करने के बाद राहुल गांधी ने संवेदना जताते हुए कहा कि भाजपा सरकार की ज्यादती बर्दाश्त नहीं की जाएगी और बहुत जल्द मुहिम चलाई जाएगी, ताकि ओबीसी वर्ग के लोगों को सम्मानजनक जीवन शैली उपलब्ध कराई जा सके, जिसके वो हकदार है। इस अवसर पर राकेश भड़ाना ने कहा कि हरियाणा में 38 प्रतिशत ओबीसी समाज के लोग हैं, जबकि पूरे प्रदेश में इनकी संख्या 41 प्रतिशत से भी ज्यादा है। बावजूद इसके भाजपा सरकार जोकि चुनावों से पूर्व ओबीसी वर्ग के उत्थान के लिए बड़े-बड़े वादे करती थी, आज अपने वादों से इतर ओबीसी समाज की पूरी तरह अनदेखी कर रही है। भड़ाना ने कहा कि प्रदेश की मनोहर सरकार ने 3.5 साल के कार्यकाल में पिछड़ा वर्ग के लिए कुछ भी नहीं किया, जिसके चलते ओबीसी वर्ग बहुत अपेक्षित है। इस मौके पर राकेश भड़ाना के साथ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता परमजीत गुलाटी, सतेन्द्र जांगड़ा, धीरज, पवन लोहिया, जितेन्द्र, आजाद पसीना, राजेश सैनी, शिवम गुर्जर आदि मौजूद थे।

 

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  www.newsstudio18.com के फेसबुक पेज Email :-newsstudio18@gmail.com को लाइक करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here