सराय विद्यालय में चलाया गया स्वच्छता अभियान

0
1829
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 28 March 2019 : राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा में आज जूनियर रेड क्रॉस और सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड के सौजन्य से प्राचार्या श्रीमती नीलम कौशिक की अध्यक्षता में अंग्रेजी प्रवक्ता व रेड क्रोस कॉउंसलर रविन्दर कुमार मनचन्दा द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान की जानकारी देते हुए रविन्दर कुमार मनचन्दा ने बताया कि स्वच्छता हमारे जीवन का बहुत महत्वपूर्ण पहलू है, यदि हम अपना आस पड़ोस साफ सुथरा रखते है तो किसी भी तरह की बीमारी या संक्रमण हमारे संपर्क में नही आ पाएगी और हमारा स्वास्थ्य बेहतर रहेगा। कहते भी हैं कि स्वच्छता ईश्वर का दूसरा रूप है, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के स्वच्छ भारत – स्वस्थ भारत अभियान की सफलता सुनिश्चित करना सभी का दायित्व है, युवा वर्ग इस अभियान को सशक्त तरीके से अंजाम देकर स्मार्ट सिटी की अवधारणा को बहुत जल्द साकार कर सकता है। ब्रिगेड अधिकारी रविन्दर कुमार मनचन्दा ने कहा कि शहरों और महानगरों में बढ़ते कूड़े और प्रदूषण के कारण आम व्यक्ति तरह तरह की जानलेवा बीमारियों जैसे कैंसर, दिल की बीमारी, स्ट्रोक, श्वास संबंधी बीमारियों से ग्रस्त हो रहे है, इसलिए यदि हमें स्वस्थ रहना है साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा और कूड़ा करकट व विशेष तौर से सूखे पत्तों को जलाने से बाज आना होगा। इस अवसर पर आज जूनियर रेड क्रॉस के बच्चों ने स्कूल के बगीचे और क्यारियों में साफ सफाई की, पौधों को पानी दिया और जहां आवश्यकता थी, नराई गुढाई भी की। बच्चे सुबह से ही सफाई अभियान में जुट गये थे। मनचन्दा ने कहा कि आजकल पतझड़ के मौसम में वृक्षों से पत्ते खूब झड़ रहे है इन पत्तों को जमीन के अंदर खड्डे में दबाने से और साफ सफाई व कपड़ों के धोने के बाद वाले पानी को डालने से कम्पोस्ट खाद बना कर सूखे पत्तों का उचित प्रबंधन आसानी से किया जा सकता है। सचिन, शिवम, विक्रम, सनी, मिथुन और आशु ने सफाई अभियान में सराहनीय सहयोग किया। प्राचार्या नीलम कौशिक, अंग्रेजी प्रवक्ता रविन्दर कुमार मनचन्दा, अर्थशास्त्र प्रवक्ता शारदा, भौतिकी प्रवक्ता मणिभूषण पांडे, मौलिक मुख्याध्यापक ईश कुमार ने सफाई अभियान में बढ़ चढ़ कर सहयोग करने वाले बच्चों की हौसलाअफजाई की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here