सचिन ठाकुर ने बेसहारा बच्चों के साथ पौधारोपण कर मनाया जन्मदिन

0
1676
Spread the love
Spread the love
Faridabad News : भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला सचिव सचिन ठाकुर एक बार फिर एनआईटी फरीदाबाद के बेसहारा बच्चों के छात्रावास पहुँचे और अपने जन्मदिन पर बच्चों के साथ केक काटने के बाद पौधारोपण अभियान भी चलाया। सचिन ठाकुर ने बच्चों के साथ पौधे लगाने के साथ पौधारोपण पर बच्चों की क्लास भी ली और समझाया कि बढ़ते प्रदूषण और गर्मी को कम करने के लिए पौधे बहुत ज़रूरी हैं। उन्होने कहा कि इन बच्चों के साथ जितना खुशियां बाँटना जितना ज़रूरी है, उतना ही इन्हें पौधारोपण जैसे कार्यों के लिए प्रेरित करना भी ज़रूरी है। उनसे प्रभावित होकर सभी बच्चों ने संकल्प लिया कि इन पौधों की देखभाल कर वो खुद के साथ बड़ा करेंगे। सचिन ठाकुर ने कहा कि इन बच्चों के साथ उनकी जान पहचान अब पुरानी हो गई है क्योंकि होली, दीवाली और हर ख़ास दिन वो इन्हीं बच्चों के साथ सेलीब्रेट करते हैं। इससे पहले सचिन ठाकुर ने नेत्रहीन लोगों के भवन जाकर उन्हे भी लंच करवाया और सभी ने उन्हे दिल से जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ दी। पौधारोपण हो या लंच का कार्यक्रम, सचिन ठाकुर के जन्म दिन और त्यौहार मनाने के तरीक़े सभी सक्षम लोगों को संदेश देते हैं कि पूरे दिल से ज़रूरतमंदों के साथ आप ख़ुशियाँ सेलिब्रेट करोगे तो इनके दिल से मिलने वाली दुआओं से बड़ी कोई ख़ुशी नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here