स्टारेक्स विष्वविद्यालय में वृक्षारोपण

0
1594
Spread the love
Spread the love

Gurugram News : बहु-प्रतिक्षित वर्षा ऋतु के आगमन के अवसर पर आज दिनांक 30 जुन, 2018 को स्टारेक्स विश्वविद्यालय, गुरूग्राम के विशाल प्रांगण में न्यू रेलवे रोड, गुरूग्राम स्थित “अमेरिकन सेन्टर फॉर लेंगुवेज” के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस कार्यक्रम के प्रथम चरण में विश्वविद्यालय के “अमर-कृष्ण” हॉल में एक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें इस सेन्टर के लगभग 250 विद्यार्थी एंव अध्यापक उपस्थित हुए। सर्वप्रथम इस सेन्टर के निदेशक श्री सुरेश द्विवेदी ने वृक्षारोपण के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि पर्यावरण प्रदुषण से मानवता की रक्षा के लिए वृक्षारोपण करना अति आवश्यक है। अतः सभी को इस पावन कार्य में बढ-चढ कर भाग लेना चाहिए, इसके उपरांत समाजिक कार्यकर्ता श्री पवन मेहरा ने इस बात पर बल देकर कहा की हमें प्रत्येक बच्चे के जन्म पर एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए ताकि बढते पर्यावरण प्रदुषण को रोका जा सके। इस सभा कि अध्यक्षता स्टारेक्स विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक श्री सी.एस भारद्वाज ने की। अपने अध्यक्षीय भाषण में उन्होंने वृक्षों की अंधाधुन्ध कटाई से होने वाले नुकसानों व वृक्षारोपण के फायदों पर प्रकाश डालते हुए अधिाकाधिक वृक्षारोपण पर बल दिया, ताकि वातावरण की शु˜ता बनी रहे। समारोह के अन्त में प्रो। पी.सी पोपली ने अमेरिकन सेन्टर फॉर लेंगुवेज के निदेशक श्री सुरेश द्विवेदी, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को स्टारेक्स विश्वविद्यालय में पधारने के लिए धन्यवाद दिया। इसके उपरान्त सभी लोग विश्वविद्यालय के खुले प्रांगण में पहुंचे जहां सभी ने सैकडों वृक्ष लगाये। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने में स्टारेक्स विश्वविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. अनिल अग्रवाल, डॉ. कुलदिप सिंह, डॉ. सुबित जैन, श्री भूपिन्दर व पुस्तकालय अध्यक्ष श्री रतनेश शर्मा का सराहनीय योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here