शराब का ठेका हटाने के लिए 13 दिन तक किया परमिता चौधरी द्वारा संधर्ष

0
1088
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 13 Sep 2018 : सेक्टर 48 गीता निवास सोसाइटी के सामने से शराब का ठेका हटाने के लिए 13 दिन तक किया परमिता चौधरी द्वारा संधर्ष परमिता चौधरी द्वारा सेक्टर 48 गीता निवास सोसाइटी के सामने से शराब का ठेका हटाने की इस लड़ाई को 13 दिन हो चुके है 13 दिनों में विभिन्न संस्थानों ने इस संधर्ष में सामने आकर सहयोग किया आइये आपको बता दे की किस तरह से इस संधर्ष की शुरुआत हुई।

पहला दिन : 31 अगस्त से चंद महिलाओं के साथ अकेले खड़ी होकर परमीता चौधरी ने करी ठेके को हटाने की पहल।

दूसरे दिन : 1 सितम्बर से शराब के ठेके के आगे शाम 5 बजे से 6 बजे तक सभी महिलाओ के साथ किया सड़क पर किया मौन प्रदर्शन।

तीसरे दिन : 2 सितम्बर को सभी महिलाओं बच्चों और राम केबल बाबा के साथ सहयोग से मौन प्रदर्शन खत्म कर आवाज है कर किया प्रदर्शन. SGM नगर थाने के SHO को पत्र सौंपा।

चौथे दिन : 3 सितम्बर को जन्माष्टमी के दिन भी सड़क पर बैठ कर धरना प्रदर्शन किया।

पांचवे दिन : शराब माफियाओं द्वारा मिली धमकियों के बावजूद भी परमीता चौधरी ने नहीं मानी हार।

छठे दिन : धमकियों सी पी ऑफिस शिकायत दी।

सातवें दिन : भरी बारिश में भी खड़े होकर महिलाओ ने और संस्थानों ने खड़े होकर ठेके के सामने प्रदर्शन किया।

आठवें दिन : शराब जला कर क्षेत्रीय नेत्री व् प्रशासन के खिलाफ उठाई आवाज।

नौवें दिन : MLA सीमा त्रिखा से मिलकर की ठेका हटाने की मांग।

दसवें दिन : बी के अस्पताल सामने दिया धरना , शराब के ठेकों को हटाने की चलाई मुहिम।

ग्यारहवें दिन : फरीदाबाद ही नहीं पलवल के समाजसेवी संघठन तथा रवि हिन्दुस्तानी की टीम का मिला समर्थन।
बारहवें दिन : संस्थाओं के लोगो को मिला सहयोग सैकड़ों लोगों से ज्यादा हुई संख्या।

तेरहवें दिन : बड़खल विधानसभा क्षेत्र की MLA सीमा त्रिखा की निकाली गई अंतिम यात्रा, हाय हाय के लगाए नारे।

इस मोके पर संस्कार फाउण्डेशन से परमिता चौधरी,पुष्पा राजपूत, रहमानी बेगम, रीना, राजवाला यादव, राज शर्मा, कोमल, अनीता शर्मा, इंदु सैनी, शालू, फरजाना, पूनम, बंटी, मोसिम, सरजात, परशुराम , इकबाल, अनुराग, शिवम्, भुवनेश्वर शर्मा, दीपशिखा, नवीन सैनी, सुमित रावत, बाबा रामकेवल शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here