जिला स्तरीय बैंकिंग समीक्षा कमेटी का आयोजन

0
813
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 29 June 2019 : अतिरिक्त उपायुक्त महोदय धर्मेंद्र सिंह की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय, लघु सचिवालय, सेक्टर 12, फरीदाबाद में 2018-19 वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही की जिला स्तरीय बैंकिंग समीक्षा कमेटी का आयोजन किया गया।

अग्रणी जिला मुख्य प्रबंधक डॉ अलभ्य मिश्रा ने अतिरिक्त उपायुक्त महोदय श्री धर्मेंद्र सिंह, प्रबंधक रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया योगेश अग्रवाल, डिप्टी डायरेक्टर नाबार्ड श्री विनय त्रिपाठी , श्री प्रीतम सिंह ,क्षेत्रीय प्रबंधक सिंडिकेट बैंक , विभिन्न बैंको तथा जिला के संबधित कार्यालय से उपस्थित अधिकारियों का स्वागत करते हुए मार्च तिमाही 2018-19 के एजेंडे से अवगत करा वित्त वर्ष 2018-19 की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि विगत वितीय वर्ष के दौरान फरीदाबाद जिले के बैंको/शाखाओ में 4.54% की वृद्धि के साथ जमा पूंजी 36616 करोड़ (मार्च 2018) से बढ़कर 38280 करोड़ (मार्च 2019) हो गयी है। कुल अग्रिम 28.23% की वृद्धि के साथ 21687 करोड़ (मार्च 2018) से बढ़कर 27810 (मार्च 2019) करोड़ हो गया है।

जिले का जमा लागत अनुपात 59.23% से बढ़कर 72.65% हो गया। अतिरिक्त उपायुक्त महोदय श्री धर्मेन्द्र सिंह ने जिले की जमा लागत अनुपात का राष्ट्रीय लक्षय पूरा करने पर फरीदाबाद जिले की बैंको/शाखाओ की प्रशंसा की तथा विभिन्न बैंको/शाखाओ में सरकारी योजनाओं के अंतर्गत आने वाले ऋण आवेदनों को समय सीमा के अंदर निस्तारित करने का आदेश दिया व सामाजिक सुरक्षा योजनों जैसे प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, रुपे कार्ड इत्यादि पर जोर दिया।

मीटिंग के दौरान श्री योगेश अग्रवाल जी ने रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया के नियमो को ध्यान में रखते हुए स्वयं सहायता समूह के खाता खोलने की प्रक्रिया को सरल व सहज करने को कहा जिससे कि अधिक से अधिक गरीब लोग इस योजना का फायदा उठा सके।

श्री विनय त्रिपाठी,नाबार्ड ने किसानों की आय 2022 तक केसे दुगुनी की जाए इस हेतु अधिक से अधिक अवधि (टर्म) ऋणों जैसे हाई टेक डेयरी, कृषि प्रसंस्कृत उद्योगों, फूल उत्पादन, मधुमक्खी पालन इत्यादि पर बढ़ावा देने को कहा जिससे कि किसान फसल उत्पादन के साथ साथ अन्य स्रोतों से आय अर्जित कर सके।

क्षेत्रीय प्रबंधक, सिंडिकेट बैंक श्री प्रीतन सिंह जी ने गैर निष्पादित संपत्ति ऋण वसूली में आने वाली समस्यों से जिला प्रशासन को अवगत कराया।

सिंडिकेट बैंक प्रायोजित ग्रामीण स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान फरीदाबाद के निदेशक श्री जितेंद्र कुमार ने संस्थान के विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों से अवगत कराते हुए ऋण आवेदनों को समय पर निस्तारित करने का निर्देश दिया।

डॉ अलभ्य मिश्रा ने 2019-20 वर्ष के विभिन्न क्षेत्रों, सरकारी योजनाओं में निर्धारित किये गए लक्षयो को पूरा करने हेतु बैंको को निर्देश देते हुए मीटिंग का धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here