जे.सी. बोस विश्वविद्यालय में 23 अप्रैल को होगा आइडियाथाॅन-2019’ का आयोजन

0
874
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 21 April 2019 : विद्यार्थियों के अभिनव विचारों को मंच प्रदान करने तथा उन्हें स्टार्ट-अप के लिए प्रोत्साहित करने केे उद्देश्य से जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद द्वारा 23 अप्रैल को ‘आइडियाथाॅन-2019’ का आयोजन किया जा रहा है।

विश्वविद्यालय द्वारा युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित किये जा रहे अपनी तरह के पहले कार्यक्रम में देशभर केे जाने-माने उद्यमी, प्रेरक वक्ता, विशेषज्ञ तथा विचारक हिस्सा लेंगे तथा स्टार्ट-अप से संबंधित अपने अभिनव विचार प्रतिभागियों के साथ साझा करेंगे। इस दौरान विद्यार्थियों को प्रेरक वक्ताओं, निवेशकों तथा इंक्यूबेटर्स सेे बातचीत करने का अवसर मिलेगा। इस तरह के परस्पर संवाद से नये एवं अभिनव विचार भी उत्पन्न होंगे और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में भावी समस्याओं के समाधान के लिए इन विचारों के क्रियान्वयन की संभावनाओं पर गंभीरता से बातचीत की जायेगी।

इवेंट के दौरान प्रतिभागियों के अभिनव विचारों को 1.5 लाख रुपये तक केे विभिन्न श्रेणी में नकद पुरस्कारों से पुरस्कृत किया जायेगा। इसमें पहला पुरस्कार 50,000 रुपये का होगा। इसके अलावा, 20,000 रुपये के तीन पुरस्कार तथा 10,000 रुपये के चार पुरस्कार शामिल हैं। पुरस्कारों को भूतपूर्व छात्र संघ माॅब तथा टीईक्यूआईपी द्वारा प्रायोजित किया गया है। इवेंट में हिस्सा लेने के लिए आईआईटी दिल्ली, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय सहित देश केे अन्य प्रतिष्ठित से लगभग 150 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे है।

इवेंट को संबोधित करने वाले वक्ताओं में पेटीएम केे उपाध्यक्ष सौरभ जैन, ओएनजीसी फाउंडेशन के सीईओ किरण डीएम, हारट्रोन मल्टी स्किल डेवलेपमेंट सेंटर, स्टार्टअप इंक्यूबेटर और आईओटी गुरूग्राम के सीईओ डाॅ. राजीव गुलाटी, लंदन बिजनेस स्कूल की सर्टीफाइड मेंटर डाॅ. अनीता लाल त्रिपाठी तथा नेसकाॅम 10000 इंक्यूबेट प्रोग्राम में लीडर डाॅ. सुनील शेखावत शामिल रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here