दो दिवसीय इंटर यूनिवर्सिटी फैस्ट में डीएवी शताब्दी कॉलेज के छात्रों ने जीते प्रथम पुरस्कार

0
1317
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 27 Feb 2020 : 25 व 26 फरवरी को केंद्रीय विश्वविद्यालय, महेंद्रगढ़ में इंटर यूनिवर्सिटी फैस्ट का आयोजन किया गया| इस फैस्ट में देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों से आये प्रतिभागियों ने भाग लिया| इस महोत्सव में संगीत, थियेटर,डांस, फाइन आर्ट्स, लिटरेरी आदि विधाओं में प्रतियोगिताएं करायी गयी| महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए डीएवी शताब्दी कॉलेज के छात्रों ने ग्रुप सॉन्ग (समूह गान) और गजल गायन प्रतियोगिता में भाग लिया| इन दोनों विधाओं में डी.ए.वी. शताब्दी कॉलेज के छात्रों ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया| इस इंटर यूनिवर्सिटी फैस्ट में एम.डी.यू. रोहतक ने ओवरऑल ट्रॉफी जीतकर चैम्पियनशीप का ताज पहना| इस उपलब्धि पर एम.डी.यू. रोहतक के यूथ वैलफेयर के निर्देशक डॉक्टर जगबीर राठी ने डी.ए.वी. शताब्दी कॉलेज के छात्रों और स्टॉफ को बधाई दी| कॉलेज प्राचार्य डॉ सतीश आहुजा ने सभी छात्रों को बधाई दी और आने वाली सभी प्रतियोगिताओं में विजयी होने की शुभकामनाएं दी| इस मौके पर ईमा डीन मुकेश बंसल, इंचार्ज डॉ सुनीति आहूजा और डिप्टी डीन रवि कुमार ने छात्रों का स्वागत करते हुए उन्हें शाबाशी दी और कॉलेज एवं विश्वविद्यालय का नाम रोशन करने के लिए बधाई दी और उनका मनोबल बढ़ाया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here