‘ईरानी लोगों को इंतजार, ट्रंप कब मांगेंगे माफी

0
1426
Spread the love
Spread the love
‘परमाणु समझौते से हटने के लिए बहाने की तलाश’ 
रूहानी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ट्रंप प्रशासन परमाणु समझौते से हटने के लिए बहाने की तलाश में है। यह समझौता ईरान की परमाणु गतिविधियों पर बंदिश लगाता है। इसका समर्थन उनकी सरकार और पांच अन्य पक्षों – रूस, चीन, ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी ने किया था। उन्होंने कहा कि अगर अमेरिका समझौता तोड़ता है तो ईरान के पास वो सभी विकल्प खुले हैं जिन्हें हम देश के लिए फायदेमंद मानते हैं।
उन्होंने ट्रंप के इस आरोप को निराधार बताकर खारिज कर दिया कि परमाणु समझौते की आड़ में उनका देश परमाणु हथियार बना सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here