कांग्रेस को बड़ा झटका, नारायण राणे ने पार्टी से दिया इस्तीफा

0
1897
Spread the love

New Delhi News : कांग्रेस को महाराष्‍ट्र में बड़ा झटका लगा है। पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस के बड़े नेताओं से नाराज चल रहे कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री नारायण राणे ने पार्टी से इस्‍तीफा दे दिया है। उन्‍होंने अपना इस्‍तीफा पार्टी अध्‍यक्ष सोनिया गांधी को भेज दिया है। हाल ही में राणे ने मुंबई में होने वाली कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी की रैली में भी हिस्‍सा नहीं लिया था।

बता दें कि नारायण राणे 2005 में अपने समर्थक विधायकों के साथ शिवसेना छोड़कर कांग्रेस में आए थे। तब कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष रहीं प्रभा राव ने उन्हें जल्दी ही मुख्यमंत्री बनाने का आश्ववासन दिया था। लेकिन कांग्रेस में राणे की यह महत्वकांक्षा कभी पूरी नहीं हो सकी। यहां तक कि उन्हें संगठन में भी कभी कोई अहम जिम्मेदारी नहीं दी गई।
नारायण राणे महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री हैं और राज्य के कोंकण इलाके में उनकी अच्छी पकड़ है। वे पिछले कई महीनों से पार्टी में स्वयं को उपेक्षित महसूस कर रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here