रोहिणी में षष्टम् श्री कृष्ण जन्माष्टमी  नंदोत्सव 2023 का शुभारंभ 

0
342
Spread the love
Spread the love

नई दिल्लीः दिल्ली के रोहिणी स्थित जापानी पार्क के लाॅन न.1 में श्री श्री खाटू  श्याम सेवा समिति द्वारा आयोजित षष्टम्  श्री कृष्ण जन्माष्टमी नंदोत्सव 2023 की आज कवि सम्मेलन के साथ शुरुआत  हुई। कार्यक्रम के शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित विष्णु मित्तल, उपाध्यक्ष, भाजपा, समिति के चेयरमैन  हरीश शर्मा, वाइस चेयरमैन संजय मित्तल, चेयरमैन कंटोल बोर्ड जय  किशन  बंसल, प्रेसिडेंट अमित गोयल, वाइस प्रेसिडेंट संजय गुप्ता, महामंत्री अरविंद गोयल, कोषाध्यक्ष सीए नितेश गोयल सहित समिति के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

कवि सम्मेलन में डाॅ. सुनील जोगी, अनिल अग्रवंशी, राजेश चेतन, विनोद पाल, डाॅ. अनामिका जैन अंबर, नमरीता जैन, सौरभ जैन सुमन जी ने अपनी कविताएं सुनाकर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सम्मेलन में कवियों ने चुटकलें, रचनाओं से जहां लोगों को खूग हंसाया, वहीं वीर रस, श्रृंगार और हास्य रस से ओतप्रोत रचनाओं के माध्यम से लोगों को बांधे रखा। हर कविता पर तालियां बजती रही, हास्य, व्यांग्यात्मक रचनाओं की कविताओं से श्रोता स्नेह पर कविओं ने अपने शेर और शायरी पेश कर माहौल को अलग ही रंग दिया था।

श्री श्री खाटू श्याम सेवा समिति के चेयरमैन हरीश शर्मा ने बताया कि भगवान को 56 भोग का प्रसाद भी चढेगा, जिसमें मुख्य रुप से दही, खीर, मक्खन, मिसरी, घेवर, रसगुल्ला, लड्डू, मोदक व अन्य चीजें रहेगी साथ ही भगवान खाटू श्याम का श्रृंगार फूलों व डाई फ्रूट से किया जाएगा। इत्र से स्नान के बाद गुलाब, चंपा, चमेली के फूलों से श्रृंगार किया जाएगा। हर बार की तरह इस बार भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी नंदोत्सव 2023 का भव्य आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया की जापानी पार्क के लाॅन न.1 के बाहर सैकड़ों गाडियों के पार्किग की व्यवस्था की गई है। हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था भी है, लाॅन में जगह जगह एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई है, जिससे लोग कार्यक्रम देख सकेगें।

षष्टम् श्री कृष्ण जन्माष्टमी नंदोत्सव 2023 में लीला शीश के दानी की संपूर्ण नृत्य नाटिका, तीसरे दिन भव्य श्री कृष्ण लीला, चौथे दिन राधा नाम कीर्तन व गायक हंसराज रघुवंशी की प्रस्तुति, पाचवें दिन श्री श्याम कीर्तन व प्रसिद्ध भजन सम्राट कन्हैया मित्तल की प्रस्तुति, छठे दिन नंद के लाला का नंदोत्सव साध्वी पूर्णिमा दीदी द्वारा व अंतिम दिन हरियाणवी कल्चर प्रोग्राम सहित कई अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किए जाएगें। यहां पर खाने के लगभग कई स्टाॅल लगाए गए हैं साथ ही अलग अलग तरह के झूले भी लगे हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here