रामलीला के 9वें दिन ‘‘कुंभकरण वध व मेघनाथ वध’’ के मंचन ने लोगों का मन मोहा

0
147
Spread the love
Spread the love

नई दिल्लीः भगवान गणेश के आहवान के साथ नव श्री केशव रामलीला कमेटी पंजी. के 9वें दिन की लीला का मंचन गणेश वंदना से हुआ। 9वें दिन की लीला के मंचन में कुंभकरण वध व मेघनाथ वध लीला का मंचन किया गया। नव श्री केशव रामलीला का विशिष्ट मंचन लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है।

संस्था चेयरमैन पुष्पेन्द्र रस्तोगी बताया कि कल अहिरावण वध व रावण वध की लीला दिखाई जाएगी। 24 अक्टूबर 2023 को दशहरा पर्व के अवसर पर शाम 7 बजे  रावण, मेघनाथ, व कुंभकरण का पुतला दहन करेंगे। यहां पर 100 से ज्यादा स्टाॅल लगाए गए हैं और मेले में हर प्रकार के झूले हैं, जो कि बच्चों के बीच आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं।

इस अवसर पर संस्था चेयरमैन पुष्पेन्द्र रस्तोगी, अध्यक्ष जय किशन बंसल, एडिशनल चेयरमैन निरंजन गोयल, महामंत्री कृष्ण जिंदल, कोषाध्यक्ष दिनेश सर्राफ, लीला महामंत्री हरि किशन मित्तल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। संस्था द्वारा आयोजित भव्य कार्यक्रम का यह 27वां वर्ष है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here