जीडीएसडी कॉलेज के साथ मिलकर सड़क सुरक्षा पर विशेष अभियान चलाया

0
419
Spread the love
Spread the love

पलवल : जिला पलवल रोड सेफ्टी कॉउन्सिल की चेयरमैन एवं डिप्टी कमिश्नर जिला पलवल नेहा सिंह आईएएस के आदेशानुसार एवं शशि वशुंदरा HCS डीटीओ जिला पलवल के निर्देशानुसार एवं सरदार देवेंदर सिंह सदस्य स्टेट रोड सेफ्टी कॉउन्सिल हरियाणा सरकार के मार्गदर्शन में आज नेशनल रोड सेफ्टी सप्ताह 2024 के अंर्न्तगत रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन (रजि.) ने जी डी एस डी कॉलेज, पलवल के साथ मिलकर सड़क सुरक्षा पर विशेष अभियान चलाया गया जिसमें सभी कॉलेज के बच्चों को मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के बारे में बताया गया कि अब 10 गुना जुर्माना पूरे देश एवं प्रदेश के अंदर ट्रैफिक के हो चुके हैं इसलिए सभी ट्रैफिक के नियमों की पालना अबश्य करे जैसे स्कूटी एवं बाइक चलाते समय ISI मार्क हेलमेट ही पहनना, हमेशा ही ट्रैफिक लाइट पर ही रुकना, हमेशा ही ज़ेबरा क्रॉसिंग पर रुकना, और रेड लाइट जंप बिलकुल नहीं करनी, उलटी दिशा में वाहन को बिलकुल नहीं चलाना और हमेशा कार चलाते समय अपनी सीट बेल्ट पहनना जरूरी है ।अपनी अपनी गाड़ी स्पीड लिमिट में ही चलाये नशा करके गाड़ी बिलकुल ना चलाये अपनी अपनी गाड़ी के पेपर अपने साथ रखे किरपा पैदल चलने वालो को पहले रास्ता अबश्य दे आजकल CCTV के माध्यम से भी चालान घर पर भेजे जा रहे है

हमेशा सड़क पर एम्बुलेंस को रास्ता पहले दे अगर आप किसी एक्सीडेंट विक्टिम को अगर आप हॉस्पिटल ले जाते है आपको पुलिस तंग नहीं करेगी क्युकी सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन्स है आपको पुलिस सम्मानित भी कर सकती है गुड समार्टियन अवार्ड दे कर इसलिए आप सड़क पर अगर कही एक्सीडेंट होता है तो आप अपना पूरा सहयोग अबश्य करे आप सभी हमेशा पुलिस एवं प्रशासन को सहयोग करें जिससे सडक दुर्घटनाओं में ज्यादा से ज्यादा कमी लाई जा सके। महाविद्यालय कि सड़क सुरक्षा समिति इंचार्ज डा जितेंद्र ने सभी कॉलेज के छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई कि वे सडक सुरक्षा नियमों की पालना करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक करेंगे। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डा पूनम पाहुजा, डा हरदीप सिंह नरवाल एवं श्री परवीन कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। महाविद्यालय प्राचार्य डा नरेश कुमार ने सभी विद्यार्थिओं के सुरक्षित एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। आप सभी का जीवन बहुत ही अनमोल है सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा

हेलमेट पुलिस को देखकर नहीं अपने परिवार को देखकर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here